कोरोना संक्रमण के अलावा कई क्षेत्रों में मलेरिया फैलने का बढ़ रहा खतरा, रिहायशी क्षेत्र में घरों में सीवरेज का पानी

जागरण संवाददाता हिसार शहर में कोरोना संक्रमण फैलने की तफ्तार तेज है। वहीं दूसरी त

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 11:15 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 11:15 PM (IST)
कोरोना संक्रमण के अलावा कई क्षेत्रों में मलेरिया फैलने का बढ़ रहा खतरा, रिहायशी क्षेत्र में घरों में सीवरेज का पानी
कोरोना संक्रमण के अलावा कई क्षेत्रों में मलेरिया फैलने का बढ़ रहा खतरा, रिहायशी क्षेत्र में घरों में सीवरेज का पानी

जागरण संवाददाता, हिसार : शहर में कोरोना संक्रमण फैलने की तफ्तार तेज है। वहीं, दूसरी तरफ कोरोना के अलावा शहर के कई क्षेत्रों में मलेरिया की बीमारी फैलने का खतरा भी पैदा गया है। कारण है कि वार्ड-7 के शिव नगर की कई गलियों में पिछले कई दिनों से सीवरेज ओवरफ्लो है। जिसके कारण पानी सड़कों पर बह रहा है। सड़कों पर गंदा पानी एकत्रित होने के कारण वहां पर मच्छर पनप रहे है। जिससे मलेरिया होने का खतरा बढ़ रहा हे। ऐसे में पार्षद मनोहर लाल ने प्रशासन से मांग की है कि जनस्वास्थ्य विभाग के माध्यम से जल्द से जल्द मेरे वार्ड में सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करवाया जाए ताकि पानी सड़कों पर जमा न हो।

--

घरों में पहुंच रहा सीवरेज का गंदा पानी

सीवरेज जमा होने के कारण सीवरेज का गंदा पानी अब लोगों के घरों में पहुंचने लगा है। जिसके कारण उसका जीवन दूभर हो गया है। लॉकडाउन में लोग घरों से बाहर नहीं जा सकते है वहीं दूसरी तरफ सीवरेज जाम वार्डवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। ऐसे में वार्ड-7 के पार्षद मनोहर लाल ने वार्ड के शिव नगर सहित वार्ड की कई गलियों में सीवरेज की समस्या का समाधान जल्द करवाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी