मई माह में हर दिन दो मौत, अब तक 22 लोगों का हुआ निधन

संवाद सहयोगी मंडी आदमपुर आदमपुर में मई माह में हुई मौतों के आंकड़े डरा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 07:55 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 07:55 AM (IST)
मई माह में हर दिन दो मौत, अब तक 22 लोगों का हुआ निधन
मई माह में हर दिन दो मौत, अब तक 22 लोगों का हुआ निधन

संवाद सहयोगी, मंडी आदमपुर: आदमपुर में मई माह में हुई मौतों के आंकड़े डरा रहे हैं। इस माह अब तक 11 दिनों में 22 मौतें हो चुकी हैं। आदमपुर श्मशान घाट (बैकुंठ धाम) के रजिस्टर में मंगलवार 11 मई तक 21 मौत के आंकड़ें दर्ज हैं जबकि 22वीं मौत सरपंच सुभाष चंद्र अग्रवाल की रतिया में हो चुकी। अंतिम संस्कार रतिया में होने के कारण उनका नाम रजिस्टर में दर्ज नहीं है। ऐसे और भी लोग हैं जिनके अंतिम संस्कार बाहर किए गए है। इस वर्ष जनवरी माह में जहां तीन महिलाओं सहित 5 लोगों के दाह संस्कार हुए थे वहीं फरवरी व मार्च में 8-8 लोगों के अंतिम संस्कार हुए।

कोरोना की दूसरी लहर आने के साथ ही अप्रैल माह में यह आंकड़ा बढ़कर 19 हो गया। मई में अब तक श्मशान में 21 लोगों के संस्कार हो चुके हैं इनमें अधिकतर संस्कार कोविड प्रोटोकोल के तहत किए गए हैं। यानी 11 दिनों में 22 लोगों की मौत हो चुकी है। आदमपुर में यह भी एक रिकार्ड है जब कम समय में इतनी ज्यादा मौतें हुई है। मंगलवार को चार लोगों के अंतिम संस्कार किए गए। कुछ ऐसी ही स्थिति लगभग सभी बड़े गांवों में देखने को मिल रही है। दूसरी लहर के आने के बाद से लगातार मौत के आंकड़े बढ़ रहे हैं। अब हालत यह हो गई कि जब भी एंबुलेंस का सायरन बजता है तो आदमपुर के लोग घबरा जाते हैं। लगातार मौत के तांडव ने लोगों को भयभीत कर रखा है। आदमपुर से अस्पतालों में दाखिल लोगों का आंकड़ा काफी बढ़ा होने के कारण चिता और अधिक बढ़ रही है। वहीं बुजुर्गों से अब मौत की खबरें छुपानी भी आरंभ कर दी गई है ताकि वे डिप्रेशन में ना आ जाएं।

chat bot
आपका साथी