हांसी में कोरोना के 112 नए मामले, गांवों में संक्रमण थामने के लिए दो टीमें करेंगी काम

संवाद सहयोगी हांसी कोरोना के पॉजिटिव केसों का आंकड़ा बुधवार को फिर से सौ से अधिक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 11:06 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 11:06 PM (IST)
हांसी में कोरोना के 112 नए मामले, गांवों में संक्रमण थामने के लिए दो टीमें करेंगी काम
हांसी में कोरोना के 112 नए मामले, गांवों में संक्रमण थामने के लिए दो टीमें करेंगी काम

संवाद सहयोगी, हांसी: कोरोना के पॉजिटिव केसों का आंकड़ा बुधवार को फिर से सौ से अधिक रहा। कोरोना के 112 नए मामले सामने आए हैं एसपी कार्यालय में भी एक कर्मचारी पॉजिटिव मिला है। स्वास्थ्य विभाग आंकड़ों के अनुसार एक व्यक्ति की कोरोना से मौत भी हुई है। वहीं, पिछले दो दिनों से पॉजिटिव मामलों की संख्या सौ से कम चल रही थी और प्रशासन भी राहत की सांस ले रहा था।

राहत की बात ये है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है। बुधवार को जहां 112 नए केस मिले वहीं 91 व्यक्ति कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं। इसके अलावा 414 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। कई दिनों बाद हांसी में कोरोना पॉजिटिव केस सौ से अधिक आए हैं। उधर, गांवों में संक्रमण रोकने के लिए प्रशानस रणनीति बनाने में जुटा हुआ है। एसडीएम जितेंद्र सिंह ने अधिकारियों की बैठक ली उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम इस्तेमाल कर कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए गंभीर प्रयास करने के निर्देश दिए। विभिन्न गांवों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर एसडीएम ने कहा कि इस बार कोरोना वायरस खतरनाक है, हमें समय रहते ध्यान नहीं दिया तो समाज को भंयकर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। कोरोना शहरों के अलावा अब गांव में भी फैल चुका है। उन्होंने बताया कि उपमंडल स्तर पर अधिकारियों की दो-दो टीमें बनाई गई हैं, जिनमें एक टीम हेड ऑफिस रहेगी तथा दूसरी टीम, जिसमें आशा वर्कर, स्कूल टीचर, पटवारी व ग्राम पंचायत सदस्य शामिल हैं, डोर टू डोर जाकर सैंपलिग तथा कोरोना से बचाव बारे जागरूक करेगी। बॉक्स:

दिन केस बुधवार - 112 मंगलवार - 69 सोमवार - 62 रविवार - 61 फोटो कैप्शन - 42

chat bot
आपका साथी