नारनौंद में कोरोना का कहर दो की मौत, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में मचा हड़कंप

संवाद सहयोगी नारनौंद कोरोना महामारी लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को कोरोना के क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:36 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:36 AM (IST)
नारनौंद में कोरोना का कहर दो की मौत, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में मचा हड़कंप
नारनौंद में कोरोना का कहर दो की मौत, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में मचा हड़कंप

संवाद सहयोगी, नारनौंद : कोरोना महामारी लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को कोरोना के कारण एक महिला व एक पुरुष की मौत हो गई। दोनों का नियमों के साथ अंतिम संस्कार किया गया। कोरोना के कारण दो मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। पिछले दो दिनों में करीब 40 कोरोना के केस मिल चुके हैं। कोरोना के कारण नारनौंद मैं एक 50 वर्षीय युवक ने हिसार के निजी हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया वही खेड़ी जालौर की 70 वर्षीय महिला को भी 2 दिन पहले बुखार हुआ था उसको इलाज के लिए अग्रोहा मेडिकल में भर्ती करवाया गया था सोमवार को दोनों ने दम तोड़ दिया पूरे नियमों के साथ दोनों का अंतिम संस्कार किया गया पिछले दो दिनों में क्षेत्र में करीब 40 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सोमवार को मिर्चपुर में पांच, कोथ खुर्द में दो, नारनौंद में दो, खांडा खेड़ी में एक, पेटवाड़ में एक, पंजाब नेशनल बैंक में एक, सरकारी स्कूल नारनौंद में एक, कुम्भा में एक और सुलचानी गांव में भी एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। एसएमओ डा. यशपाल ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की सेंपलिग की जा रही है। लोगों को मास्क लगाने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। वही लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवाई ताकि इस महामारी से बचाव हो सके। कोरोना के कारण सोमवार को एक महिला व एक पुरुष की मौत हो गई है।

chat bot
आपका साथी