Hisar Coronavirus Cases Update : हिसार में एक सप्ताह में आधे हुए कोरोना के मामले, मगर कम नहीं हो रही मौत

Hisar Coronavirus Cases Update हिसार में मंगलवार को जिले में 630 मामले मिले। कोरोना से मौत के मामलों में कोई कमी नहीं आ रही है। सोमवार को जहां कोरोना से 22 मौत के मामले सामने आए थे। वहीं मंगलवार को भी कोरोना से 20 मौते हुई

By Manoj KumarEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 11:52 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 11:52 AM (IST)
Hisar Coronavirus Cases Update : हिसार में एक सप्ताह में आधे हुए कोरोना के मामले, मगर कम नहीं हो रही मौत
हिसार में अब कोरोना मामले कम होने लगे हैं, लॉकडाउन का असर दिखने लगा है

हिसार, जेएनएन। हिसार जिले में कोरोना के मामले में लगातार राहत मिल रही है। मंगलवार को जिले में 630 मामले मिले। जो साेमवार से 200 कम रहे। लेकिन कोरोना से मौत के मामलों में कोई कमी नहीं आ रही है। सोमवार को जहां कोरोना से 22 मौत के मामले सामने आए थे। वहीं मंगलवार को भी कोरोना से 20 मौते हुई। इनमें एचएयू से एक कर्मचारी, नहरी विभाग में कार्यरत 32 वर्षीय युवक सहित 11 सीनियर सिटीजन की मौत हो गई। मरने वालों में दो सरकारी कर्मचारी और एक किसान भी शामिल है।

20 मौत के मामलों में से 10 मौते गांव में तो बाकि शहरी एरिया में हुई है। इनमें से दो संक्रमित होम आइसोलेशन में थे। उपरोक्त करीब सभी मरीज वेंटिलेटर पर थे। गौरतलब है कि जिले में बीते 7 दिन से लगातार औसतन 20 मौतें प्रतिदिन हो रही है। चिकित्सा अधिकारियों का कहना है कि कोरोना का डबल म्यूटेंट वायरस फेफड़ों को अधिक प्रभावित कर रहा है। जिससे लगातार मौत के मामले सामने आ रहे है। जिले में कोरोना से अब तक 770 मौते हो चुकी है।

कोरोना के 630 नए मामले मिले

उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे के लिए किए जा रहे प्रयासों के सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। जिले के लिए अच्छी बात यह है कोरोना रिकवरी रेट सुधरकर 84.55 फीसद हो गया है। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 5 लाख 6 हजार 329 नागरिकों की कोरोना सैंपलिंग में संंक्रमण के 48 हजार 397 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 40 हजार 918 नागरिक कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए हैं। मंगलवार को 1306 कोरोना सक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 630 नए कोरोना पॉजिटिव दर्ज किये गए हैं। जिले का रिकवरी रेट 84.55 है। उपायुक्त ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए नागरिकों के टीकाकरण का कार्य लगातार जारी है।

उन्होंने बताया कि सरकार ने जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक टीकाकरण की व्यवस्था कर रखी है। जनता की भी जिम्मेदारी है कि वह ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करवाएं, तभी देश कोरोना मुक्त होगा। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना के खिलाफ निर्णायक जंग में टीकाकरण को अहम हथियार माना जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है, अफवाहों से बचें और टीकाकरण करवाएं।

इनकी हुई मौत

मंगलवार को गांव मदनहेड़ी से 61 वर्षीय वृद्धा, एचएयू से 47 वर्षीय अधेड़, उकलाना मंडी से 71 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। इनके अलावा मॉडल टाउन से 82 वर्षीय वृद्ध, आजाद नगर से 48 वर्षीय गृहिणी, सूर्य नगर से 43 वर्षीय गृहिणी, सिसाय से 45 वर्षीय गृहिणी, मात्रश्याम से 60 वर्षीय वृद्धा ने दम तोड़ा। वहीं सीसवाल से 54 वर्षीय अधेड़, सुल्तानपुर निवासी 41 वर्षीय महिला, बाढ़या रांगरान में 80 वर्षीय किसान, जहाजपुल रोड निवासी 73 वर्षीय वृद्धा, कनाल कालोनी निवासी 32 वर्षीय युवक, सातरोड़ खुर्द निवासी 58 वर्षीय वृद्धा, मिल्कपुर निवासी 60 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई। विभाग की तरफ से सुल्तानपुर निवासी 41 वर्षीय दम तोड़ने वाली महिला को पुलिसकर्मी दर्शाया है। लेकिन स्वजनों से बात की तो उन्हाेंने इस बात से इनकार कर दिया।

- जिले के गांवों में कोरोना के मामलों में कोई कमी नजर नहीं आ रही है। मंगलवार को मिले मामलों में फ्रांसी गांव से पांच मामले, कोहली से 4, कालीरावण से 18, चूली कलां से 6, ढाणा खुर्द से चार, ढाणा कुम्हारान से 7, मदनहेड़ी से 6, पीरावांली से 6 सहित शहर के विभिन्न एरिया और करीब 15 गांवों में 150 के करीब मामले मिले है।

बीते सात दिनों में कोरोना के आंकड़े -

दिनांक - मामले - मौत

18 मई - 630 - 770

17 मई - 830 - 750

16 मई - 713 - 729

15 मई - 773 - 709

14 मई - 1146 - 687

13 मई - 1166 - 667

12 मई - 977 - 647

5912 को लगी वैक्सीन

मंगलवार को जिले में 5912 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इनमें 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 108 लोगों ने, 45 से 60 वर्ष के आयु वर्ग में 3711 ने और 18 से 44 के आयु वर्ग में 2070 ने वैक्सीन लगवाई।

chat bot
आपका साथी