हिसार में फूटा कोरोना बम, आज एक साथ मिले 135 कोरोना केस, 452 हुई संक्रमितों की संख्‍या

हिसार जिले में कोरोना संक्रमण के 17 हजार 886 केस आ चुके हैं इनमें से 17 हजार 95 संक्रमित रिकवर हो चुके हैं। अभी तक 339 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है। जिले का रिकवरी रेट फिलहाल 95.58 प्रतिशत है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 04:33 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 04:33 PM (IST)
हिसार में फूटा कोरोना बम, आज एक साथ मिले 135 कोरोना केस, 452 हुई संक्रमितों की संख्‍या
हिसार में नए केसों के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 452 हो गई है

हिसार, जेएनएन। हिसार में अब कोरोना का प्रसार जोर पकड़ गया है। वीरवार को जिले में कोरोना के 135 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 452 हो गई है। उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया अभी तक 3 लाख 98 हजार 450 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के 17 हजार 886 केस आ चुके हैं, इनमें से 17 हजार 95 संक्रमित रिकवर हो चुके हैं। अभी तक 339 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है। जिले का रिकवरी रेट फिलहाल 95.58 प्रतिशत है।

उपायुक्त ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ तेजी से उपर जा रहा है। ऐसे में वैक्सीनेशन ही स्वयं का सुरक्षित रखने का सबसे मजबूत विकल्प है। उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें वैक्सीनेशन के कार्य में लगी हुई है, इसलिए 45 वर्ष से उपर के सभी नागरिक जल्द से जल्द अपना वैक्सीनेशन करवाएं। उपायुक्त ने कहा कि दवाई के साथ कड़ाई भी बेहद जरूरी है। उन्होंने कोविड-19 हैल्थ प्रोटोकॉल की अनुपालना की अपील करते हुए कहा कि मास्क, स्वच्छता तथा शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करके कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है।

1540 ने लगवाई कोरोना से बचाव की डोज

जिले में तीसरे फेज में बुधवार को 1540 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इनमें से 1341 ने सरकारी और 209 ने निजी संस्थानों में वैक्सीन लगवाई। वहीं 60 वर्ष से अधिक के 667 लोगों ने और 45 से 60 के 724 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। अब तक जिले में 67915 लोग वैक्सीन लगवा चुके है। वहीं दूसरी डोज 10422 ने लगवाई है।

वृद्धा की मौत के मामले में रिपोर्ट सीएमओ को सौंपी -

कोरोना से निपटने के लिए बनाई गई रैपिड रिस्पांस टीम की नोडल अधिकारी डा. जया गाेयल ने ऋषि नगर में कोरोना संक्रमित वृद्धा की मौत के बाद विभाग को सूचित ना करने के मामले की रिपोर्ट सीएमओ को सौंपी है। अब इस मामले में आगामी कार्रवाई सीएमओ करेगी। गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग ने ऋषि नगर में 70 वर्षीय कोरोना संक्रमित वृद्धा की कोरोना से मौत की सूचना पर टीम भेजकर जांच की। हालांकि वृद्धा के स्वजनों ने मेडिकल रिपोर्ट उपलब्ध नहीं करवाई है। लेकिन टीम को यह जानकारी मिली है कि 16 मार्च को वृद्धा को सांस की समस्या के चलते सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। वहां से शहर के निजी अस्पताल में और वहां से 24 मार्च को मेदांता अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। लेकिन मेदांता में तबीयत में सुधार ना हाेने पर एक अप्रैल को वृद्धा को वापस हिसार लाया गया, यहां 4 अप्रैल को वृद्धा की मौत हो गई। स्वजनों ने टीम को जानकारी दी है कि मेदांता अस्पताल की टीम वृद्धा को हिसार छोड़ने आई थी। वहीं डा. जया गोयल ने बताया कि वृद्धा की कोरोना संक्रमित होने की जानकारी पोर्टल पर मिली है, लेकिन उसके अंतिम संस्कार के बारे में विभाग को सूचना नहीं दी गई है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

chat bot
आपका साथी