Hisar coronavirus Update: हिसार में शुक्रवार को भी फूटा कोरोना बम, 372 नए केस मिले, 2 की मौत

हिसार जिले में 4 लाख 11 हजार 954 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है जिनमें से कोरोना संक्रमण के 19 हजार 605 केस आ चुके हैं। इनमें से 17 हजार 521 संक्रमित रिकवर हुए हैं। जिले का रिकवरी रेट 89.37 पर है। 347 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 06:02 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 06:02 PM (IST)
Hisar coronavirus Update: हिसार में शुक्रवार को भी फूटा कोरोना बम, 372 नए केस मिले, 2 की मौत
हिसार जिले में कोरोना संक्रमण के 1737 मरीज उपचाराधीन हैं।

हिसार/हांसी, जेएनएन। हिसार में कोरोना के मामलों में इतनी तेजी से उछाल आएगा शायद किसी को अंदाजा नहीं था। उपायुक्त ने कहा कि जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार कोरोना के 372 नए केस सामने आने के कारण कोरोना संक्रमित केसों की संख्या बढकर 1737 हो गई है। अभी तक जिले में 4 लाख 11 हजार 954 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है, जिनमें से कोरोना संक्रमण के 19 हजार 605 केस आ चुके हैं। इनमें से 17 हजार 521 संक्रमित रिकवर हुए हैं। जिले का रिकवरी रेट 89.37 पर है। 347 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है। वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमण के 1737 मरीज उपचाराधीन हैं। गुरुवार को भी हिसार में 379 लोग संक्रमित मिले थे।

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने नागरिकों से अपील की है कि वे कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी सावधानियां बरतें। सतर्कता और सूझबूझ से इस महामारी के संक्रमण से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को गैर जरूरी कार्यों के लिए भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना चाहिए, घर से बाहर निकलते समय मास्क और शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाए।

नाइट कर्फ्यू के पालन को गठित की 30 टीमें

उपायुक्त डा. प्रिंयका सोनी ने बताया कि अभी तक 1 लाख 21 हजार 539 लोगों को टीका देने का काम किया गया है। पहली डोज के तहत 109427 को व दूसरी डोज के तहत 12112 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। नाइट कर्फ्यू की दृढ़ता से पालना करवाने के लिए पुलिस विभाग की 30 टीमों का गठन किया गया है। जो अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रमण कर नियमों को लागू कराएंगे। नियमों का पालन न करने वालों पर महामारी एक्ट में कार्रवाई भी की जाएगी।

लगातार 4 दिनों से मरीज 100 पार

पिछले चार दिनों से हर रोज मिलने वाले कोरोना केस 100 से आंकडे़े से ऊपर हैं। अगर ये रफ्तार जारी रही तो स्थिति खराब हो सकती है और जिले की स्वास्थ्य सेवाएं लोगों के समूचित उपचार में कम पड़ने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी