दो माह में झज्‍जर के एक्टिव केस 848 से गिरकर हुए 5, दूसरी लहर के बाद एक्टिव केस सबसे निचले स्तर पर

झज्‍जर जिले में एक समय था जब मई माह के दौरान प्रतिदिन मिलने वाले संक्रमितों का आंकड़ा सौ से भी अधिक पहुंच चुका था। आज दो माह बीत जाने के बाद प्रतिदिन मिलने वाले कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पांच की संख्या को भी पार नहीं कर पाता।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 10:37 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 10:37 AM (IST)
दो माह में झज्‍जर के एक्टिव केस 848 से गिरकर हुए 5, दूसरी लहर के बाद एक्टिव केस सबसे निचले स्तर पर
झज्‍जर में कोरोना संक्रमण के दो माह में मिले 903 संक्रमित, पिछले एक माह में केवल 36

जागरण संवाददाता,झज्जर : कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है। पिछले दो माह के दौरान काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला। एक समय था, जब मई माह के दौरान प्रतिदिन मिलने वाले संक्रमितों का आंकड़ा सौ से भी अधिक पहुंच चुका था। आज दो माह बीत जाने के बाद प्रतिदिन मिलने वाले कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पांच की संख्या को भी पार नहीं कर पाता। जो प्रशासन ही नहीं लोगों के लिए भी राहत भरी खबर है। लगातार गिर रहे कोरोना संक्रमितों के ग्राफ के कारण एक्टिव केसों की संख्या में काफी गिरावट आई है। जहां 24 मई को जिले में 848 एक्टिव केस थे।

वहीं अब दो माह बाद 24 जुलाई को केवल 5 एक्टिव केस बचे हैं। वहीं 24 जून को एक्टिव केसों की संख्या 16 रही थी। दूसरी लहर के बाद एक्टिव केसों की संख्या अब सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुकी है। अब तक एक्टिव केस 5 से अधिक ही रहते थे, लेकिन अब पांच पहुंच चुकी है। वहीं प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना पर पूर्णतया नियंत्रण पाने का प्रयास कर रहा है। जिलावासी भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि कब जिला कोरोना मुक्त हो।

पिछले एक माह की बात करें तो कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी धीमी पड़ी है। जिले में एक्टिव केसों के साथ-साथ नए संक्रमितों के मिलने व मौतों की रफ्तार भी कम हो गई है।

24 मई से 24 जुलाई तक दो माह के दौरान कुल 903 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिनमें से केवल 36 कोरोना संक्रमित 24 जून से 24 जुलाई तक मिले हैं। वहीं 867 नए कोरोना संक्रमित 24 मई से 24 जून के अंतराल में मिले। जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि कोरोना की रफ्तार में काफी गिरावट आई है। वहीं कोरोना के कारण होने वाली मौतों की बात करें तो पिछले दो माह के दौरान जिले में कुल 96 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। इनमें से पिछले एक माह के दौरान केवल 7 लोग ही कोरोना संक्रमण के कारण मौत का ग्रास बने। वहीं 24 मई से 24 जून तक एक माह में कुल 89 लोगों को कोरोना संक्रमण के कारण मौत का ग्रास बनना पड़ा था।

कोरोना की गिरती रफ्तार

कोरोना की स्थिति 24 मई 24 जून 24 जुलाई

कुल संक्रमित 17917 18784 18820

कुल स्वस्थ 16843 18453 18493

एक्टिव केस 848 16 05

कुल मौत 226 315 322

रिकवरी रेट 94 98.3 98.26

chat bot
आपका साथी