हिसार में कुल सैंपल के 90 फीसद रहे नेगेटिव, संक्रमितों में से 1.75 फीसद की हुई मौत

कुल सैंपल में से कोरोना संंक्रमण के 52 हजार 126 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि कुल केस में से 48 हजार 40 संंक्रमित कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। जि़ले में अब 3169 एक्टिव मरीज है। वहीं अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 917 लोगों की मौत हो चुकी।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 27 May 2021 08:25 AM (IST) Updated:Thu, 27 May 2021 08:25 AM (IST)
हिसार में कुल सैंपल के 90 फीसद रहे नेगेटिव, संक्रमितों में से 1.75 फीसद की हुई मौत
हिसार में कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं

हिसार, जेएनएन। हिसार में कुल कोरोना केस 50 हजार से ज्‍यादा मिल चुके तो मौतें भी 917 हो चुकी हैं। मगर कुल सैंपल और मौत अनुपात देखे यह राहत देने वाला है। क्‍योंकि कुल कोरोना सैंपल में से 10 फीसद कोरोना पॉजिटिव मिले है। जबकि 90 फीसद सैंपल निगेटिव रहे है। जिलावासियों के लिए यह राहत की बात है। जि़ले में अब तक कुल 5 लाख 39 हजार 245 सैंपल किए गए है। इनमें से 4 लाख 87 हजार 259 की रिपोर्ट नेगेटिव रही है। जबकि कुल सैंपल में से कोरोना संंक्रमण के 52 हजार 126 मामले सामने आ चुके हैं।

जबकि कुल केस में से 48 हजार 40 संंक्रमित कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। जि़ले में अब 3169 एक्टिव मरीज है। वहीं अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 917 लोगों की मौत हो चुकी है। जो कुल कोरोना मामलों की 1.75 फीसद है। वहीं  रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है। रिकवरी रेट अब 92.16 फीसद पर पहुंच गया है। पिछले वर्ष रिकवरी रेट अधिकतम 98 फीसद तक पहुंचा था।

----हिसार में अब तक जिले से बाहर से आने वाले 353516 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है। वहीं अब तक 331879 सफलतापूर्वक अपने सर्विलांस के 28 दिन पूरे कर चुके है। गौरतलब है कि जिले में मार्च 2020 में कोरोना के मामले आने लगे थे। उस दौरान मुख्यालय के आदेशों पर विदेशों और दिल्ली, मुंबई या अन्य जगहों से आने वाले लोगों को हिसार में आने के बाद सर्विलांस पर 28 दिन के लिए लिया जाता था। इनमें 14 दिन यात्रियों को क्वारंटाइन फेसिलिटी में क्वारंटाइन किया जाता था और अगले 14 दिन अपने घर पर क्वारंटाइन किया जाता था।

क्वारंटाइन पीरियड में यात्रियों के शुरुआत में और अंत में दो बार आरटीपीसीआर सैंपल किये जाते थे, रिपोर्ट पॉजिटिव मिलती तो अस्पताल में दाखिल किया जाता था, वहीं अगर रिपोर्ट निगेटिव आती तो क्वारंटाइन पीरियरड पूरा समझा जाता था। लेकिन इस वर्ष यात्रियों के लिए ऐसी सुविधा का प्रबंध नहीं किया गया।

हालांकि इस बार सिविल अस्पताल के चिकित्सकों और लैब टेक्नीशियन स्टाफ को जरुर क्वारंटाइन फेसिलिटी दी गई है। सिविल अस्पताल में आइसोलेशन डयूटी देने वाले डाक्टरों और अन्य स्टाफ को शहर के फ्लेमिंगो होटल में क्वारंटाइन की सुविधा दी गई है। लगातार 10 दिन आइसोलेशन में डयूटी देने के बाद चिकित्सकों को एक सप्ताह क्वारंटाइन में रहना होता है।

chat bot
आपका साथी