नाले का निर्माण बाधित, प्रशासन को हादसे का इंतजार

ढाई करोड़ की लागत से किया जा रहा है नाले का निर्माण ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:08 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:08 PM (IST)
नाले का निर्माण बाधित, प्रशासन को हादसे का इंतजार
नाले का निर्माण बाधित, प्रशासन को हादसे का इंतजार

- ढाई करोड़ की लागत से किया जा रहा है नाले का निर्माण संवाद सहयोगी,नारनौंद : कस्बे में जींद हांसी सड़क मार्ग के किनारे नाले का निर्माण किया जा रहा था। पार्षदों की शिकायत के बाद में प्रशासन के अधिकारियों ने नाले के निर्माण को रोक दिया गया है। जिसके कारण कस्बावासी व स्कूल के छात्रों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कस्बा वासियों ने मांग की है कि नाले का निर्माण जल्द से जल्द शुरू करवा जाए।

कस्बे में करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत से नाले का निर्माण का कार्य किया जा रहा था। पार्षदों ने एसडीएम को नाले में घटिया सामग्री का प्रयोग करने की शिकायत दे दी तो प्रशासन के अधिकारियों ने नाले के निर्माण को जांच की रिपोर्ट आने तक रोक दिया गया है। एक सप्ताह बीत चुका है अभी तक की नाले के मैटीरियल की सैंपलिग भी नहीं करवाई गई है और इसकी जांच रिपोर्ट कब तक आएगी। ऐसे में नाले का निर्माण अधर में लटक गया है। जिसके कारण कस्बा वासियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि उनके घरों के आगे नाला की खुदाई की हुई है और वह अपने घरों में ही कैद होकर रह गए हैं। छोटे बच्चों को भी नाले में गिरने का भय हर समय रहता है। स्कूल के छात्रों को भी नाले में गिरने से कोई दुर्घटना होने का भय रहता है। इसको लेकर कस्बा वासी एसडीएम से मिलकर अपनी समस्या बता चुके हैं। कस्बा वासियों ने कहा है कि अगर नाले के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग होता है तो प्रशासन इसकी जांच करें लेकिन नाले को खुला नहीं छोड़ा जाए। और इस पर काम चालू करके इसको पूरा किया जाए ताकि कोई बड़ी दुर्घटना ना कर सके। इस संबंध में ठेकेदार मुकेश कुमार ने बताया कि नाले के निर्माण में निम्नानुसार सामग्री प्रयोग की जा रही है। इस नाले की सैंपलिग की जांच पहले भी हो चुकी है। मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं और सीएम फ्लाइंग भी जांच कर रही है। लेकिन अधिकारियों ने जांच के नाम पर नाले के निर्माण को रुकवा दिया गया है। इस संबंध में एसडीएम विकास यादव ने बताया कि कुछ पार्षदों व लोगों ने इसकी निर्माण सामग्री को लेकर शिकायत की थी उसको लेकर एक प्राइवेट लैब से इसकी जांच करवाई जाएगी। इसी वजह से नाले के निर्माण कार्य को रोका गया है।

chat bot
आपका साथी