हिसार में कोविड अस्पताल बनने तक पूरा हो जाएगा सेक्टर 16-17 आरओबी का निर्माण, जाम से मिलेगी मुक्ति

साउथ बाईपास पर बन रहे सेक्टर 16-17 आरओबी का काम भी 90 फीसद पूरा हो चुका है बाकि काम एक सप्ताह के अंदर-अंदर पूरा होने की संभावना है। हालांकि इस प्रोजेक्ट को 31 अप्रैल तक पूरा होना था मगर कोविड के कारण काम धीमा हो गया।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 02:39 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 02:39 PM (IST)
हिसार में कोविड अस्पताल बनने तक पूरा हो जाएगा सेक्टर 16-17 आरओबी का निर्माण, जाम से मिलेगी मुक्ति
आरओबी का पूरा निर्माण करने में अभी एक सप्ताह का समय और लगेगा, इससे लॉकडाउन खुलने पर जाम नहीं लगेगा

हिसार, जेएनएन। हिसार के जिंदल मॉर्डन स्कूल में डीआरडीओ की ओर से 500 बेड का कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है। इस अस्पताल का 80 फीसद काम पूरा हो चुका है। 11 मई तक काम पूरा होने की संभावना है। वहीं साउथ बाईपास पर बन रहे सेक्टर 16-17 आरओबी का काम भी 90 फीसद पूरा हो चुका है बाकि काम एक सप्ताह के अंदर-अंदर पूरा होने की संभावना है। हालांकि इस प्रोजेक्ट को 31 अप्रैल तक पूरा होना था मगर कोविड के कारण और लेबर के चले जाने के कारण काम धीमा हो गया। इस आरओबी पर सड़क निर्माण का काम भी अब पूरा हो गया है। उधर, कोविड अस्पताल का निर्माण होते ही इस आरओबी को जल्द से जल्द जनता के लिए खोल दिया जाएगा, ताकि इमरजेंसी में लोगों को जाने के लिए किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।

करीब 18.60 करोड़ रुपये की लागत से राज्य सरकार कोविड अस्पताल तैयार करवा रही है। ओपी जिंदल मार्डन स्कूल में बन रहे 500 बेड के अस्पताल के लिए युद्ध स्तर पर काम जारी है। ऐसा ही काम कुछ दिनों से आरओबी के निर्माण पर किया जा रहा है। साउथ बाईपास पर बन रहे इस आरओबी से आजाद नगर, कैमरी रोड, गंगवा, सेक्टर-15 के लोगों को आसानी होगी।  

दोनों प्रोजेक्टों की स्थिति

कोविड अस्पताल

- अस्पताल के लिए एक हैंगर का काम 80 फीसद तो एक हैंगर का 60 फीसद काम हो चुका है।

- ऑक्सीजनक के लिए पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है, काफी बेड भी लगाए जा चुके हैं। भवन में 150 बेड लगा दिए गए हैं।

- जेएसएल ने ऑक्सीजन के तीन प्वाइंट लगाए हैं आखिरी प्वाइंट का लगाने की तैयारी चल रही है।

- इसकों तैयार करने के लिए 24 घंटे काम लगातार जारी है। 5 अधिकारियों की टीम इसकी मॉनीटरिंग कर रही है।

- दिन रात के हिसाब से 150 से अधिक श्रमिक जुटे हुए हैं। 10 मई तक इसे हर हाल में शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।

सेक्टर 16-16 आरयूबी

- आरओबी पर सड़क बनाने का काम लगभग पूरा हो गया है। सर्विस लेन को दुरुस्त किया जा रहा है।

- श्रमिकों की कमी के कारण काम में देरी हुई मगर फिर भी दस दिन में काम पूरा होने की उम्मीद है।

- 10 दिन बाद इसे आम जनता के लिए खोला जा सकता है। अभी थोड़ा ट्रैफिक ही गुजारा जा सकेगा।

- लाइन पार के क्षेत्रों को फायदा होगा। किसी मरीज को लाने के लिए डाबड़ा चौक होकर नहीं आना पड़ेगा।

- जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी साउथ बाइपास से कोविड अस्पताल में मॉनिटरिंग करने रोजाना आसानी से और कम समय में आ सकेंगे।

-----करीब एक सप्ताह बाद यह आरओबी बनकर तैयार हो जाएगा। दस दिन बाद इस पर से कुछ हद तक ट्रैफिक गुजारा जा सकता है। इस आरओबी को पहले ही जनता के लिए खोला जाएगा या इसका उद्घाटन किया जाएगा इस बारे में अभी कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती।

- गौरव जैन, एसडीओ, बीएंडआर

chat bot
आपका साथी