देश को निजीकरण की तरफ धकेल रही भाजपा : खोवाल

हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता लाल बहादुर खोवाल ने भाजपा सरकार पर देश को निजीकरण की तरफ धकेलने का आरोप लगाया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 08:11 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 08:11 AM (IST)
देश को निजीकरण की तरफ धकेल रही भाजपा : खोवाल
देश को निजीकरण की तरफ धकेल रही भाजपा : खोवाल

जागरण संवाददाता, हिसार : हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता लाल बहादुर खोवाल ने भाजपा सरकार पर देश को निजीकरण की तरफ धकेलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब से केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से छोटे व्यापारियों की स्थिति नाजुक होती जा रही है। सभी सेक्टर की स्थिति नाजुक हो गई है।

एडवोकेट खोवाल ने कहा कि एमएसएमई क्षेत्र के लघु व छोटे उद्योगों में जून महीने में ढाई से तीन करोड़ लोग बेरोजगार हो गए। एक संगठन के सर्वे के अनुसार अगस्त महीने में यह संख्या पांच करोड़ के पार हो जाएगी। एमएसएमई के क्षेत्र में 20 फीसद व्यापारी बर्बाद हो चुके हैं।

खोवाल ने कहा कि अब भाजपा नई शिक्षा नीति लेकर आई है, लेकिन सरकार के पास खर्च करने के लिए पैसा नहीं है। बीजेपी सरकार आने पर 2014-15 अब तक करीब 591 तकनीकी संस्थान बंद हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी