पिछले वर्ष भी 15 जून के दिन कोरोना के आठ ही मामले मिले थे, इस बार भी इतने ही मिले

जागरण संवाददाता हिसार जिले में मंगलवार को 89 दिन बाद कोरोना के सिर्फ आठ मामले मिले। इस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 07:47 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 07:47 AM (IST)
पिछले वर्ष भी 15 जून के दिन कोरोना के आठ ही मामले मिले थे, इस बार भी इतने ही मिले
पिछले वर्ष भी 15 जून के दिन कोरोना के आठ ही मामले मिले थे, इस बार भी इतने ही मिले

जागरण संवाददाता, हिसार :

जिले में मंगलवार को 89 दिन बाद कोरोना के सिर्फ आठ मामले मिले। इससे पहले 15 मार्च को जिले में 8 मामले मिले थे। पिछले वर्ष भी 15 जून के दिन कोरोना के आठ ही मामले मिले थे। वहीं इस वर्ष भी 15 जून के दिन कोरोना के इतने ही मामले मिले। इसे संयोग कहा जा सकता है की कोरोना के एक साल बाद एक समान मामले मिले हैं। जिले में कोरोना से लगातार राहत मिल रही है। वहीं अब मौत के आंकड़े भी कम हो रहे हैं। मंगलवार को 60 संक्रमितों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है।

---------------------

अब महज 253 एक्टिव मामले

उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है, लेकिन जिलावासियों को कोविड-19 दिशा-निर्देशों की पालना पहले की तरह ही करनी होगी। पूरी तरह से सावधानी बरतकर ही हम महामारी को मात दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार जिले में अभी भी कोरोना संक्रमण के 253 एक्टिव मामले हैं।

--------------------

रिकवरी रेट 97.53 फीसद पर पहुंचा

जिले का रिकवरी रेट बढ़कर 97.53 फीसद हो गया है। अभी तक पांच लाख 90 हजार 695 लोगों की टेस्टिग की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 53 हजार 792 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 52 हजार 465 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। कोरोना की पिछले वर्ष की पहली लहर में 327 और इस वर्ष की दूसरी लहर में 747 लोगों की दुखद मृत्यु हुई है। पहली लहर में संक्रमण के 17147 जबकि दूसरी लहर में एक मार्च से अब तक 36645 मामले दर्ज किए गए हैं।

----------------

मंगलवार को हिसार में कोरोना के मामले अग्रोहा, चूली बागड़ियान, मय्यड़, नंगथला, मोठसरा, भैणी अमीरपुर, गांव ढांड में मिले। जबकि इससे पहले प्रत्येक शहरी कालोनी और लगभग सभी गांवों में कोरोना के मामले मिले चुके है।

-----------

3856 को लगी कोरोना से बचाव की डोज

जिले में मंगलवार को कोरोना से बचाव के लिए 3856 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इनमें से 60 से अधिक आयु वर्ग के 162 लोगों को, 45 से 60 आयु वर्ग में 547 को तथा 18 से 40 आयु वर्ग में 2531 लोगों को कोरोना से बचाव की डोज लगाई गई।

chat bot
आपका साथी