सीएम ने हांसी के डंपिग स्टेशन की शिफ्टिंग को दी मंजूरी

अब आबादी से बाहर होगा स्थापित विधायक विनोद भयाना

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 06:58 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 06:58 AM (IST)
सीएम ने हांसी के डंपिग स्टेशन की शिफ्टिंग को दी मंजूरी
सीएम ने हांसी के डंपिग स्टेशन की शिफ्टिंग को दी मंजूरी

-अब आबादी से बाहर होगा स्थापित: विधायक विनोद भयाना

फोटो कैप्शन: 64: हांसी: विधायक विनोद भयाना।-विज्ञप्ति

संवाद सहयोगी, हांसी: हरियाणा सरकार ने हांसी के डंपिग स्टेशन को शिफ्ट करने की मंजूरी प्रदान कर दी है। अब यह डंपिग स्टेशन आबादी क्षेत्र से बाहर स्थापित होगा। विधायक विनोद भयाना ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ चंडीगढ़ में हुई एक अहम बैठक हुई थी, जिसमें उन्होंने हांसी बीड फार्म के डंपिग स्टेशन को शिफ्ट करने की बात रखी थी। बैठक में मुख्यमंत्री की ओर से शिफ्टिग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। अब यह डंपिग स्टेशन बीड़ फार्म के पास रजवाहे के साथ लगती कृषि विभाग की 17 एकड़ भूमि पर स्थापित होगा, फिलहाल यह डंपिग स्टेशन नगर परिषद की जमीन पर स्थापित था। नगर परिषद की 17 एकड़ जमीन को कृषि विभाग को ट्रांसफर कर दिया गया है और डंपिग स्टेशन के लिए कृषि विभाग से इतनी ही जमीन नगर परिषद को सौंप दी गई है। विधायक विनोद भयाना ने बताया कि बीड फार्म में लगभग 14-15 वर्ष पहले यह डंपिग स्टेशन स्थापित हुआ था, तभी से वहां के आसपास के लगभग एक दर्जन गांवों के हजारों लोग इस को शिफ्ट करने की मांग कर रहे थे। विधायक ने डंपिग स्टेशन को शिफ्ट करने की मंजूरी देने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का हलके के लोगों की ओर से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि ढाणी पाल, राजीव नगर, बीड़ फार्म समेत आसपास के कई गांवों के लोगों को डंपिग स्टेशन शिफ्ट होने पर बड़ी राहत मिलेगी। यहां डंपिग स्टेशन के स्थापित होने से इन गांवों के लोगों का जीना दूभर हो गया था। मक्खी-मच्छर से बीमारियां फैलने का भी अंदेशा बना रहता था। विधायक ने कहा कि बीड फार्म से डंपिग स्टेशन का शिफ्टिग का कार्य जल्द ही शुरू करवा दिया जाएगा। आगामी एक माह में शिफ्टिग का कार्य पूरा करवाया जाएगा, ताकि लोगों को शीघ्र अति शीघ्र राहत मिल सके।

chat bot
आपका साथी