स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने का रास्ता साफ

शहर की आधी आबादी को समय पर पर्याप्त स्वच्छ जल।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 11:49 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 11:49 PM (IST)
स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने का रास्ता साफ
स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने का रास्ता साफ

फोटो कैप्शन: 47: हांसी:

संवाद सहयोगी, हांसी: शहर की आधी आबादी को समय पर पर्याप्त स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने का रास्ता विधायक विनोद भयाना के प्रयासों से पूरी तरह से साफ हो गया है। उन्होंने रविवार को हांसी के पुराने जल घर से जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की पुराने जलघर के तीनों टैंको की साफ-सफाई, चेंबर के जीर्णोद्धार, साफ पानी के टैंक की छत की मरम्मत तथा मुख्य जलघर से विश्वकर्मा चौक तक नई पाइप लाइन बिछाने समेत चार विकास परियोजनाओं का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इन विकास परियोजनाओं पर एक करोड़ 78 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। विधायक भयाना ने कहा कि पुराने जलघर के टैंको की साफ-सफाई का कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि आज जिन विकास योजनाओं का शुभारंभ किया गया है, उनका निर्माण कार्य निर्धारित समय अवधि में हर हाल में पूर्ण करवा कर लोगों को जलापूर्ति की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता शशिकांत ने बताया कि पुराने जलघर से शहर की लगभग आधी आबादी को पेयजल सप्लाई होता है। टैंकों में गाद जमने से पानी स्टोरेज की क्षमता काफी कम हो गई है, जिस कारण शहर को पर्याप्त पानी की सप्लाई करने में दिक्कत आ रही है। उन्होंने बताया कि यह विकास परियोजनाएं पूर्ण होने पर लोगों को निर्धारित मात्रा में प्रतिदिन पेयजल आपूर्ति होनी निश्चित हो जाएगी।

जींद-हांसी सड़क को दुरुस्त करें अधिकारी

भयाना विधायक विनोद भयाना ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जींद-हांसी रोड को वाहन के सहज आवागमन के लिए दुरुस्त करें। सड़क की मरम्मत का कार्य तुरंत शुरू करवाएं। उन्होंने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई सहन नहीं की जाएगी। विधायक ने कहा कि अधिक बारिश होने के कारण फसलों को नुकसान हुआ है, इसको देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फसलों की गिरदावरी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एसडीएम डा. जितेंद्र सिंह अहलावत से कहा कि फसल खराबी की गिरदावरी पारदर्शी तरीके से करवाई जाए ताकि जिन किसानों की फसल का नुकसान हुआ है, उन्हें उचित मुआवजा मिल सके। विधायक ने जीतपुरा गांव की वाल्मीकि बस्ती से बरसाती पानी निकासी के लिए तुरंत उचित प्रबंध करने के लिए भी अधिकारियों से कहा। इस अवसर पर जन स्वास्थ्य विभाग के उपमंडल अभियंता राजेश कुमार, सिचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता संदीप कुमार माथुर समेत कई विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी