स्वच्छता रैंकिग में सुधार के लिए 200 सक्षम युवाओं को फील्ड में उतारेगा नगर परिषद

स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में रैंकिग गिरने के बाद नगर परिषद ने 2020 में अप

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 02:36 AM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:14 AM (IST)
स्वच्छता रैंकिग में सुधार के लिए 200 सक्षम युवाओं को फील्ड में उतारेगा नगर परिषद
स्वच्छता रैंकिग में सुधार के लिए 200 सक्षम युवाओं को फील्ड में उतारेगा नगर परिषद

संवाद सहयोगी, हांसी : स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में रैंकिग गिरने के बाद नगर परिषद ने 2020 में अपनी रैंकिग सुधारने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। सक्षम युवाओं को फील्ड में उतारकर परिषद शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छता की मौजूदा रैंकिग में सुधार करेगा। इसके लिए नगर परिषद ने रोजगार विभाग को 200 सक्षम युवाओं की डिमांड भेजी है। सक्षम युवा शहर में डोर टू डोर जाकर लोगों को स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं से वाकिफ करवाते हुए उन्हें जागरूक करेंगे।

गौरतलब है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 अगले वर्ष जनवरी से शुरू हो जाएगा। इस बार देश के शहरों में सर्वेक्षण का पूरा काम ऑनलाइन किया जाएगा। शहर में लोग स्वच्छता को लेकर गंभीर नहीं है। नगर परिषद द्वारा गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग एकत्रित करने के लिए शहर के वार्डो में हरे व नीले रंगे के बड़े डस्टबिन रखवाने के बावजूद लोग उनमें नियमानुसार कचरा नहीं डाल रहे हैं जिसकी वजह से शहर में कचरे का निस्तातरण सही से नहीं हो पा रहा है। ऐसे में खराब कचरा प्रबंधन के चलते शहर की स्वच्छता रैंकिग गिर सकती है। इसलिए लोगों को जागरूक करने हेतु नगर परिषद सक्षम युवाओं को फिल्ड में उतारकर अपनी स्वच्छता रैंकिग सुधारने का प्रयास करेगा। सक्षम युवाओं की टीम के जिम्मे होंगे ये काम

- गीला-सूखा कचरा निस्तातरण कैसे करें

- स्वच्छता एप के प्रति जागरूक करना

- गिले कचरे से खाद कैसे बनाए

- स्वच्छता सर्वेक्षण के प्रति जागरूक करना

- गंदगी की शिकायत कहा और कैसे करें स्वच्छता वाट्सअप ग्रुप में एसडीएम की फटकार पर दौड़े अधिकारी

शहर में स्वच्छता की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एसडीएम द्वारा स्वच्छता ग्रुप बनाया गया है जिसमें सभी पार्षद व सफाई अधिकारियों को शामिल किया गया है। इस एप के बेहतर परिणाम भी सामने आ रहे हैं। बुधवार एसडीएम को किसी ने सूचना दी कि सिसाय पुल इलाके में किसी ने कचरे में आग लगा रखी है। एसडीएम ने तुरंत सफाई अधिकारियों को एक घंटे में आग बुझाने का अल्टीमेटम दिया व कहा कि अगर आग नहीं बुझी तो जिम्मेदार अधिकारियों पर एफआइआर दर्ज करवाई जाएगी। अल्टीमेटम मिलते ही अधिकारी आग बुझाने के लिए मौके पर जाने के लिए दौड़ पड़े। टीपर वाहनों के साथ भी रहेंगे सक्षम युवा

वार्डो में डोर टू डोर जाकर कचरा कलेक्शन के लिए नगर परिषद ने 20 टीपर वाहन खरीद हैं जो अगले हफ्ते से कचरा कलेक्शन का काम शुरू कर देंगे। प्रत्येक वाहन के साथ एक सक्षम युवा भी तैनात किया जाएगा। जो लोगों को कचरा कलेक्शन के बारे में विस्तार से जानकारी देगा ताकि लोग गील व सूखा कचरे को घरों में अलग-अलग एकत्रित कर सकें। 200 सक्षम युवाओं की डिमांड भेजी है

शहर में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सक्षम युवा डोर टू डोर जाएंगे। इस अभियान के लिए 200 सक्षम युवाओं की डिमांड भेजी है। अगले वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण भी शुरू होने वाला है। इसके अलावा गीले व सूखे कचरे के निस्तातरण आदि के बारे में भी युवा जागरूक करेंगे।

- सुंदर सिंह मलिक, सेनेटरी इंस्पेक्टर।

chat bot
आपका साथी