हिसार के कचरे को दिल्ली में निटपान पर हो रहा मंथन, गुरुग्राम की एजेंसी शहर के कचरे का निरीक्षण करने पहुंची

हिसार के कचरे पर कई एजेंसियों की नजर है। पूर्व की भांति एक ओर एजेंसी प्रतिनिधि शहर के कचरे के निपटान के लिए टेंडर लेने हिसार पहुंचे है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 07:10 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 07:10 AM (IST)
हिसार के कचरे को दिल्ली में निटपान पर हो रहा मंथन, गुरुग्राम की एजेंसी शहर के कचरे का निरीक्षण करने पहुंची
हिसार के कचरे को दिल्ली में निटपान पर हो रहा मंथन, गुरुग्राम की एजेंसी शहर के कचरे का निरीक्षण करने पहुंची

जागरण संवाददाता, हिसार : हिसार के कचरे पर कई एजेंसियों की नजर है। पूर्व की भांति एक ओर एजेंसी प्रतिनिधि शहर के कचरे के निपटान के लिए टेंडर लेने हिसार पहुंचे। गुरुग्राम की एजेंसी प्रतिनिधि नरेश कुमार ने कहा कि उनकी एजेंसी ने दिल्ली के गाजीपुर में वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट लगाया हुआ है। जहां हिसार के कचरे का निपटान कर सकते है। इसी कड़ी में एजेंसी का प्रतिनिधि नगर निगम स्वास्थ्य शाखा के अफसरों ने मिला और उसके बाद हिसार के डंपिग स्टेशन से लेकर शहर के कचरा प्वाइंटों का निरीक्षण किया। उधर नगर निगम ने ढंढूर के डंपिग स्टेशन के कचरे को भी 7 करोड़ से अधिक खर्च कर निपटान की तैयारी में है। इसके लिए बाकायदा एक एजेंसी को टेंडर देने की कागजी औपचारिकताएं की गई है।

एसआइ राजेश ने कंपनी प्रतिनिधि को करवाया भ्रमण

सफाई निरीक्षक राजेश घनघस ने कंपनी प्रतिनिधि को हिसार में प्रतिदिन उत्पन्न होने वाले करीब 180 टन करने के बारे में अवगत करवाया। हालांकि इतना कचरा देखकर कंपनी प्रतिनिधि भी हैरान रह गए। वे सारे कचरे के निपटान पर सीनियर से विचार विमर्श के बाद ही अपना आगामी कदम उठाने की बात कहने लगे। एसआइ राजेश ने हिसार में कचरे की स्थिति से नरेश को अवगत करवाया।

कंपनी इन जिलों में भी कर रही है काम

बहादुरगढ़

पानीपत

रेवाड़ी

करनाल

रोहतक

झज्जर

बेरी

वर्जन

ढंढूर स्थित कचरे के निपटान के लिए टेंडर की प्रक्रिया की जा रही है। इसके अलावा गुरुग्राम की एक एजेंसी आई है जो हिसार के कचरे को दिल्ली के गाजीपुर में लगे वेस्ट टू एनर्जी प्लांट में निपटान की बात कह रही है। उनके प्रतिनिधि को डंपिग स्टेशन व शहर के क्षेत्र का भ्रमण करवाकर मौजूदा स्थिति से अवगत करवाया है।

- राजेश घनघस, सफाई निरीक्षक, नगर निगम हिसार।

chat bot
आपका साथी