लड़कियों की नेशनल कबड्डी में चूली स्पो‌र्ट्स अकादमी ने दड़ौली को हराया

संवाद सहयोगी,मंडी आदमपुर : गांव चूली खुर्द में बाबा चांदी गिरी खेल स्टेडियम में ग्राम पंचाय

By Edited By: Publish:Thu, 15 Feb 2018 09:12 PM (IST) Updated:Fri, 16 Feb 2018 02:57 PM (IST)
लड़कियों की नेशनल कबड्डी में चूली स्पो‌र्ट्स अकादमी ने दड़ौली को हराया
लड़कियों की नेशनल कबड्डी में चूली स्पो‌र्ट्स अकादमी ने दड़ौली को हराया
संवाद सहयोगी,मंडी आदमपुर : गांव चूली खुर्द में बाबा चांदी गिरी खेल स्टेडियम में ग्राम पंचायत के तत्वावधान में महाशिवरात्रि पर चल रही 2 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता के अंतिम दिन अनेक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। लड़कियों की नेशनल कबड्डी में दड़ौली को हराकर चूली स्पो‌र्ट्स अकादमी की टीम विजेता बनी। लड़कों की प्रतियोगिता में गांव नांदल की टीम ने प्रथम, किरोड़ी की टीम द्वितीय रही। लड़कों की 1600 मीटर रेस में भगत ¨सह पीलीमंदोरी ने पहला, संदीप चौबारा ने दूसरा व सुखबीर चूली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बुजुर्गाें की दौड़ में राजबीर बैनीवाल चूली ने पहला, जिले ¨सह चूली ने दूसरा व हरि¨सह खोखर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि डबवाली सदर थाना के प्रभारी भूप ¨सह बैनीवाल, आदमपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार, गांव के सरपंच विकास बैनीवाल, दड़ौली सरपंच दलीप ¨सह, सरपंच अशोक मोडाखेड़ा, मा.कृष्ण बैनीवाल ने विजेताओं को सम्मानित किया। लड़कों की कबड्डी की विजेता टीम को 41,000, उपविजेता को 31,000 और तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 11,000 रुपये का नकद पुरस्कार और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सतपाल चूलियन, जयवीर नंबरदार, मा.ओमप्रकाश गढ़वाल, कोच नरेंद्र बैनीवाल, राजेश बैनीवाल, रमेश पंघाल, सतपाल बैनीवाल, बलेंद्र बैनीवाल, बलराज, रण¨सह, आदि मौजूद रहे।
chat bot
आपका साथी