बाबा के भजनों से श्रद्धालुओं ने बांधा समां

जागरण संवाददाता हिसार सच्चे हृदय व पूरी श्रद्धा से संकट मोचन श्री पंचमुखी बालाजी सरकार के अ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 05:12 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 05:12 AM (IST)
बाबा के भजनों से श्रद्धालुओं ने बांधा समां
बाबा के भजनों से श्रद्धालुओं ने बांधा समां

जागरण संवाददाता, हिसार : सच्चे हृदय व पूरी श्रद्धा से संकट मोचन श्री पंचमुखी बालाजी सरकार के अधीन होकर बाबा की चौपाइयों का पाठ करने से सब दु:खो-कष्टों से निजात मिलती है। साथ ही बाबा की विशेष कृपा प्राप्त होती है, इसलिए हमें प्रतिदिन हनुमान चालीसा व चौपाइयों का पाठ करना चाहिए। उक्त उद्गार निकटवर्ती गांव चौधरीवास में स्थित श्रीहनुमानजी के प्रसिद्ध देवस्थान श्रीपंचमुखी बालाजी धाम में वार्षिक महोत्सव में भाईजी मोनू जोशी ने उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच व्यक्त किए।

वार्षिक महोत्सव से पूर्व श्रीपंचमुखी बालाजी का भव्य श्रृंगार किया गया और इसके बाद सुंदरकांड का पाठ किया गया। रात्रि जागरण में अनेक भक्तों ने हाजिरी लगाई। भजन गायकों ने भक्त खड़े हैं द्वार दर्शन पाने को, बाबा आ जाओ एक बार, बाबा दर्श दिखाने को, सारी दुनिया है दिवानी बाबाजी तेरे नाम की, कौन है जिस पर नहीं है मेहरबानी आपकी, दुनिया के मालिक को भगवान कहते हैं आदि से समां बांध दिया। इसके अलावा हनुमान चालीसा पाठ का गायन भी किया गया। इसके बाद बाबा का विशाल भंडारा लगाया गया, जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धालुओं ने मनोकामना के लिए पूरे धाम की परिक्रमा की। इस अवसर पर चौधरीवास धाम भक्तमंडल के सदस्यगण संजय डालमिया, पदम अग्रवाल, राधेश्याम सैनी, प्रमोद जैन, कपिल भटेजा, तनुज ग्रोवर, अश्वनी अशोक, भानुज गुप्ता, मेहर सिंह सहित अन्य गणमान्य श्रद्धालु मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष श्री बालाजी महाराज का विशाल श्रीसुंदरकांड पाठ व रात्रि जागरण का आयोजन शहर में किया जाता रहा है। वर्ष 2020 में कोरोना काल में यह कार्यक्रम स्थगित किया गया था, जिसे समिति के सदस्यों ने अब बाबा के चरणों मे ही मनाने का निर्णय लिया व सभी ने अपनी हाजरी लगाई।

chat bot
आपका साथी