मेलों तक ही सीमित नहीं रहेगी मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना

डिप्टी स्पीकर ने कहा योजना को स्थायी तौर पर संचालित किया जाएगा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 07:27 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 07:27 PM (IST)
मेलों तक ही सीमित नहीं रहेगी मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना
मेलों तक ही सीमित नहीं रहेगी मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना

- डिप्टी स्पीकर ने कहा, योजना को स्थायी तौर पर संचालित किया जाएगा

फोटो- 16,17, 18, 19

जागरण संवाददाता, हिसार : वीरवार को नलवा विधानसभा हलके के आर्य नगर, आजाद नगर व स्याहड़वा मंडल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के ओबीसी मोर्चा तथा त्रिदेव सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ की गई अंत्योदय परिवार उत्थान योजना एक ऐसी क्रांतिकारी मुहिम है, जिससे प्रदेश के वंचित वर्ग के परिवारों के जीवन में निश्चित तौर पर सकारात्मक बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि यह योजना खंड स्तर पर लगने वाले अंत्योदय मेलों तक ही सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इस योजना को आने वाले दिनों में स्थायी तौर पर संचालित किया जाएगा। सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की यह जिम्मेवारी बनती है कि वे अपने आस-पास के चिन्हित परिवारों को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने यह भी आह्वान किया कि जिन गांवों में कोरोना वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार है, उन गांवों में गणमान्य लोगों को साथ लेकर सभी का वैक्सीनेशन करवाना सुनिश्चित किया जाए। पूर्व चेयरमैन एवं वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा ने सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं तथा कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में हर संभव सहयोग देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद शासन करना ना होकर सुशासन की दिशा में आगे बढ़ना है, जहां प्रत्येक व्यक्ति को उसकी योग्यता के अनुरूप सभी प्रकार के लाभ मिलें।

इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन करण सिंह रानोलिया ने केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी रखी और कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को इन योजनाओं का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन पूर्व करण सिंह राणोलियां, सतबीर वर्मा, प्रवीण, पोपली, ईश्वर मलवाल, अन्वेष यादव, भूपसिंह खीचड़, बलजीत फोगाट, विक्रम गोड, अनिल गोदारा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी