केमिस्ट एसोसिएशन ने कंटेनमेंट जोन कृष्णा कालोनी व कुंभा गांव को किया सैनिटाइज

संवाद सहयोगी हांसी कोरोना महामारी के इस दौर में केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्य मानवता से ऊ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 04:24 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 04:24 AM (IST)
केमिस्ट एसोसिएशन ने कंटेनमेंट जोन कृष्णा कालोनी व कुंभा गांव को किया सैनिटाइज
केमिस्ट एसोसिएशन ने कंटेनमेंट जोन कृष्णा कालोनी व कुंभा गांव को किया सैनिटाइज

संवाद सहयोगी, हांसी: कोरोना महामारी के इस दौर में केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्य मानवता से ऊपर उठ कर अपना फर्ज निभा रहे हैं। एसोसिएशन के सदस्य उपमंडल में जहां भी कंटेनमेंट जोन बन रहे हैं, वहां पहुंच कर स्वयं उन क्षेत्रों को सैनिटाइज कर रहे हैं। हाल ही में कृष्णा कालोनी व कुंभा गांव में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर केमिस्ट एसोसिएशन ने प्रधान रमन भयाना के नेतृत्व में दोनों क्षेत्रों में बने कंटेनमेंट जोन को सैनिटाइज किया। रमन भयाना ने बताया कि एसोसिएशन पूरे शहर को सैनिटाइज कर चुकी है। वहीं अब हांसी उपमंडल के करीब 60 गांवों को सैनिटाइज करेगी। इस कार्य की शुरुआत एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह की मौजूदगी में गांव थुराना से की गई। रमन ने बताया कि पूरे थुराना गांव का सैनिटाइज करने के बाद कुंभा में बने कंटेनमेंट जोन को सैनिटाइज किया गया। वहीं कृष्णा कालोनी में भी वह स्वयं एसोसिएशन के सदस्यों के साथ पहुंचे और कंटेनमेंट जोन को सैनिटाइज किया। प्रधान रमन भयाना ने बताया कि केमिस्ट एसोसिएशन ने गांवों को सैनिटाइज करने के लिए एक हजार लीटर सैनिटाइजर की दवाई दी है। इस दौरान मौके पर उपस्थित एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह व सरपंच दीपचंद शर्मा ने कहा कि केमिस्ट एसोसिएशन मानवता से ऊपर उठ कर कार्य कर रही है, जिसके चलते वह प्रधान रमन भयाना व अन्य सदस्यों का आभार व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर सरपंच दीपचंद शर्मा, डॉ. बलवान, अजमेर, महेन्द्र, सुशील, मुनीष कुमार, डॉ. बहादुर सहित एसोसिएशन के सरपरस्त राजकुमार मनचंदा, सचिव जितेन्द्र ठकराल, खजांची संदीप चुघ, अमिताभ भटनागर, प्रेम साहू, उदय, आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी