हिसार में रोडवेज बस में चेकिंग टीम ने यात्री से सामान की टिकट मांगी, हाथापाई कर बस से नीचे गिराया

चेकिंग टीम ने एक यात्री से बस में रखे उसके सामान की टिकट मांगी यात्री से सामान की टिकट नहीं मिली तो चेकिंग टीम के सदस्यों ने पहले तो उससे हाथापाई की इसके बाद उस यात्री को धक्का देकर बस से नीचे गिरा दिया। जिससे यात्री को चोट आई है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 02:01 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 02:01 PM (IST)
हिसार में रोडवेज बस में चेकिंग टीम ने यात्री से सामान की टिकट मांगी, हाथापाई कर बस से नीचे गिराया
हिसार में चेकिंग टीम पहले हाथापाई की इसके बाद उस यात्री को धक्का देकर बस से नीचे गिरा दिया

जागरण संवाददाता, हिसार। हिसार में रोडवेज चेकिंग टीम ने एक यात्री से बस में रखे उसके सामान की टिकट मांगी, यात्री से सामान की टिकट नहीं मिली तो चेकिंग टीम के सदस्यों ने पहले तो उससे हाथापाई की, इसके बाद उस यात्री को धक्का देकर बस से नीचे गिरा दिया। जिससे यात्री को कमर, घुटनों सहित के अन्य हिस्सों पर चोट आई है। यहीं नहीं घायल यात्री गिरने से बेहोश हो गया। जिसके बाद किसी ने उसे शहर के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। होश में आने के बाद यात्री ने पुलिस को शिकायत दी है। मामला हांसी निवासी रामकिशन का है।

रामकिशन ने मामले में सिटी थाना पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस को दी शिकायत में बताया की वह 29 जुलाई को करीब रात 11 बजे हरियाणा रोडवेज की बस में हांसी से सवार होकर हिसार आ रहा था। जब बस हिसार कैंट के पास पहुंची तो तीन-चार टिकट चैकर बस में सवार हो गए और सवारियों की टिकट चैक करने लगे। उसने अपनी टिकट चैक करवा दी, लेकिन चेकिंग टीम ने उनसे कहा कि उसके पास जो सामान है उसने उसकी टिकट नहीं ले रखी है, इस सामान की टिकट भी लो। इस बात को लेकर वे सभी उससे झगड़ा कर हाथापाई करने लगे।

बस चलते हुए जीजेयू विश्वविद्यालय के गेट नंबर एक के नजदीक पोलिटैक्निक कालेज के पास पहुंची। पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने बस को रुकवाकर उसे धक्का मारकर बस से नीचे गिरा दिया। जिससे उसे गंभीर चोटे आई। इसके बाद वह बेहोश हो गया। उसकी आंख खुली तो उसने अपने आपको सिविल अस्पताल में दाखिल पाया। उसे नहीं पता मुझे कि किसने उसे दाखिल करवाया। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी