हादसों में मौत दिखाकर बीमा क्लेम हड़पने के मामले में डाक्टर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

एक फर्जी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के 1.50 लाख लेने वाले डाक्टर से नहीं बरामद हुए पैसे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 11:47 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 11:47 PM (IST)
हादसों में मौत दिखाकर बीमा क्लेम हड़पने के मामले में डाक्टर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
हादसों में मौत दिखाकर बीमा क्लेम हड़पने के मामले में डाक्टर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

-एक फर्जी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के 1.50 लाख लेने वाले डाक्टर से नहीं बरामद हुए पैसे संवाद सहयोगी, हांसी: कैंसर जैसी बीमारियों से ग्रस्त लोगों की हादसों में मौत दिखाकर लाखों रुपये के बीमा क्लेम हड़पने वाले गिरोह में शामिल सरकारी डॉक्टर के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है। पुलिस के चालान के मुताबिक आरोपित डॉक्टर फर्जी पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार करने के 1.50 लाख रुपये लेता था, लेकिन पुलिस को डॉक्टर से पैसों की रिकवरी नहीं हो पाई। जांच में सामने आया है कि आरोपित डॉक्टर अय्याशी में ही अपनी कमाई को लुटा देता था।

बता दें कि जिला पुलिस के पास बीमा कंपनियों की शिकायत पहुंची थी कि बीमार व्यक्तियों के कंपनी को अंधेरे में रखते हुए बीमा करवाकर उनके बीमारी से मौत होने के बाद हादसे में मौत दिखाते हुए लाखों रुपये के बीमा क्लेम हड़ने वाला गिरोह सक्रिय है। जिसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए गिरोह का भांडाफोड़ कर दिया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम करने वाले सिविल अस्पताल हांसी के डॉक्टर विजय स्वरूप मलिक को गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया था कि एक फर्जी पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार करने के डॉक्टर विजय मलिक 1.50 लाख रुपये लेता था। पुलिस ने रिमांड के दौरान डॉक्टर से पूछताछ कर अहम जानकारियां तो जुटा ली, लेकिन पैसे की बरामदगी करने में विफल रही। दरअसल, आरोपित डॉक्टर फर्जी पोस्टमार्टम से मिलने वाले पैसों को अय्याशी में खर्च कर देता था। पोस्टमार्ट के बाद जब भी रकम हाथ लगती तो वह गोवा में घूमने जाता और जमकर मौज मस्ती करता। पुलिस ने पिछले हफ्ते भी आरोपित डॉक्टर को प्रोडक्शन वारंट पर रिमांड पर लिया था, लेकिन पुलिस पैसे बरामद नहीं कर पाई। पुलिस ने आरोपित डॉक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं को भी जोड़ दिया है, क्योंकि आरोपित डॉक्टर ने सरकारी पद है। जिला पुलिस आरोपित डाक्टर के खिलाफ 5 मुकदमों में जांच कर रही है व मामले में चार्जशीट 1 मामले में दाखिल की गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि डॉक्टर ने पूछताछ में बताया कि वह फर्जी पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार करने से हासिल हुए पैसों को खर्च कर चुका है। पुलिस जांच के मुताबिक डॉक्टर सबसे ज्यादा गोवा में घूमने जाता था।

chat bot
आपका साथी