चढृूनी बोले- हिसार के आइजी की बात चुभ गई इसलिए उत्तरप्रदेश में भी होगा भाजपा का विरोध

जागरण संवाददाता हिसार भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी उत्तर प्रदेश्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 07:02 AM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 07:02 AM (IST)
चढृूनी बोले- हिसार के आइजी की बात चुभ गई इसलिए उत्तरप्रदेश में भी होगा भाजपा का विरोध
चढृूनी बोले- हिसार के आइजी की बात चुभ गई इसलिए उत्तरप्रदेश में भी होगा भाजपा का विरोध

जागरण संवाददाता, हिसार : भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी उत्तर प्रदेश के किसानों से बार-बार आह्वान कर रहे हैं कि वह हरियाणा के किसानों की तरह आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लें। चढ़ूनी ने शनिवार को दो मिनट 41 सेकेंड का एक वीडियो जारी कर यूपी में आंदोलन शुरू करवाने की वजह बताई। चढ़ूनी ने कहा कि 16 मई के दिन जब हरियाणा के मुख्यमंत्री का हिसार में कोविड केयर अस्पताल के उद्घाटन का कार्यक्रम था तो किसानों ने पूरजोर विरोध किया था। उसके बाद जब शाम को समझौते के लिए हिसार रेंज के आइजी राकेश आर्य के पास गए तो उन्होंने एक बात कमेटी के सामने कही कि आज ही के दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यक्रम करते हैं और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी कार्यक्रम करते हैं। उत्तर प्रदेश में आप विरोध नहीं करते सिर्फ हरियाणा में आप लोग विरोध करते ऐसा क्यूं। आइजी के यह शब्द मुझे चुभ गए मुझे काफी शर्म आई।

चढ़ूनी ने यह भी कहा कि राकेश टिकैत के साथ मेरी कोई दुश्मनी नहीं है। वह भी किसानों के हकों के लिए आंदोलन कर रहे हैं। इसलिए यूपी के बहादुर किसानों से वह खुद आह्वान कर रहे है कि वह भी भाजपा नेताओं व मंत्रियों का विरोध करें, उनको काले झंडे दिखाएं और नारेबाजी करें। चढ़ूनी ने यह भी बताया कि उनकी अपील पर यूपी में चार टोल फ्री हो चुके हैं और आंदोलन की शुरुआत हो चुकी है। अब गुरनाम सिंह चढ़ूनी के बयान के कई मायने हैं। चढ़ूनी आंदोलन में अपनी पकड़ हरियाणा तक नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड तक बनाना चाहते हैं। इसलिए वह राकेश टिकैत को साइडलाइन कर खुद ही उत्तर प्रदेश के किसानों से आंदोलन में सक्रियता बढ़ाने को कह रहे हैं। वहीं हिसार में 24 को किसानों के प्रदर्शन वाले दिन भी गुरनाम सिंह चढ़ूनी और राकेश टिकैत के बीच कमेटी फाइनल करने को लेकर भी आपसी मनमुटाव देखने को मिला था। टिकैत ने चढ़ूनी को एक घंटे तक हिसार के लघु सचिवालय के बाहर इंतजार करवाया था। वहीं, जब इस बारे में हिसार के रेंज के आइजी राकेश आर्य से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कुछ भी कहने से साफ इन्कार दिया।

chat bot
आपका साथी