हिसार में अप्रैल के महज 12 दिनों में मिले 1035 कोरोना संक्रमित, के मामले, विस्फोटक हो सकती है स्थिति

पिछले 12 दिनों में मिले कोरोना के मामलों में 217 विद्यार्थी भी संक्रमित मिले है। वहीं 31 शिक्षक भी संक्रमित मिले है। ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई पर पिछले वर्ष की तरह फिर से तलवार लटक गई है। सीएमओ डा. रत्नाभारती का कहना है कि वैक्सीन जरुर लगवाए

By Manoj KumarEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 08:32 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 08:32 AM (IST)
हिसार में अप्रैल के महज 12 दिनों में मिले 1035 कोरोना संक्रमित, के मामले, विस्फोटक हो सकती है स्थिति
हिसार में कोरोना केस भयंकर तेजी से बढ़ रहे हैं

हिसार, जेएनएन। हिसार जिले में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण 6 गुना तेजी से फैला है। जिले में एक अप्रैल को कोरोना के सिर्फ 30 केस मिले थे। लेकिन 12 अप्रैल को जिले में कोरोना के 180 मामले मिले, जो एक अप्रैल को मिले 30 मामलों के 6 गुना है। चिकित्सकों के अनुसार कोरोना संक्रमण इसी रफ्तार से बढ़ता है तो अप्रैल के 24वें से प्रतिदिन कोरोना के मामले एक हजार से पार और इसके बाद अगले महीने के अंत में 10 हजार मामले भी प्रतिदिन आ सकते है। लेकिन यह स्थिति काफी गंभीर होगी।

इसी स्थिति से बचने के लिए जिले में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। वहीं कोरोना से बचाव के लिए लगातार वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा। जिले में 11 से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव के दौरान करीब 40 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट विभाग को मिला है। वहीं कॉलेज और विश्वविद्यालयों में परीक्षाएं शुरु हो चुकी है।

लेकिन जिले में पिछले 12 दिनों में मिले कोरोना के मामलों में 217 विद्यार्थी भी संक्रमित मिले है। वहीं 31 शिक्षक भी संक्रमित मिले है। ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई पर पिछले वर्ष की तरह फिर से तलवार लटक गई है। सीएमओ डा. रत्नाभारती का कहना है कि आगामी स्थिति गंभीर ना हो, इसके लिए वैक्सीन जरुर लगवाए, साथ ही कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर और दो गज दूरी के नियम का पालन करें।

अप्रैल के 12 दिनोंं में मिले 1035 मामले -

दिनांक - केस - विद्यार्थी - शिक्षक

12 अप्रैल - 180 - 22 - 7

11 अप्रैल - 177 - 38 - 4

10 अप्रैल - 124 - 25 - 3

9 अप्रैल - 105 - 26 - 4

8 अप्रैल - 135 - 34 - 9

7 अप्रैल - 58 - 9 - 0

6 अप्रैल - 49 - 12 - 0

5 अप्रैल - 49 - 14 - 1

4 अप्रैल - 45 - 10 - 0

3 अप्रैल - 49 - 10 - 3

2 अप्रैल - 34 - 9 - 0

1 अप्रैल -30 - 8 - 0

कुल - 1035 - 217 - 31

chat bot
आपका साथी