काठमंडी व्यापारी पर निगम टीम को जान से मारने की धमकी का केस दर्ज

काठमंडी में अतिक्रमण हटाने गई टीम के साथ गाली गलौच करने का लगा आरोप

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 07:39 AM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 07:39 AM (IST)
काठमंडी व्यापारी पर निगम टीम को जान से मारने की धमकी का केस दर्ज
काठमंडी व्यापारी पर निगम टीम को जान से मारने की धमकी का केस दर्ज

जागरण संवाददाता, हिसार : काठमंडी में अतिक्रमण हटाने गई टीम के साथ गाली गलौच करने, सरकारी काम में बाधा डालने व निगम कर्मी को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में काठमंडी व्यापारी पर पुलिस ने केस दर्ज कर दिया है। इस मामले में नगर निगम के अधीक्षक सुरेंद्र वर्मा की ओर से शहर पुलिस को शिकायत दी गई है। सुरेंद्र वर्मा की शिकायत पर पुलिस ने अनिल कुमार बिदल के खिलाफ धारा 186 और 506 के तहत केस दर्ज किया है।

बता दे कि नगर निगम की टीम ने कुछ माह पूर्व काठमंडी में स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। काठमंडी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान व्यापारियों ने रोष प्रकट करते हुए निगम प्रशासन पर उन्हें तंग करने की बातें कहीं थी। व्यापारियों का तर्क था कि जिसे नगर निगम की टीम अतिक्रमण बता कार्रवाई कर रही है। वहां तो सालों से यह व्यवस्था है। व्यापारियों ने काठमंडी में कार्रवाई नहीं करने के संबंध में निगम कमिश्नर से भी गुहार लगाई थी। लेकिन कमिश्नर ने अतिक्रमण हटाने के संबंध में स्टाफ को दिशा निर्देश दिए हुए थे इसी क्रम में निगम टीम ने मंडी से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रखी हुई थी। पुलिस को दी शिकायत में बताया गया है कि 15 फरवरी को नगर निगम हिसार की तहबाजारी टीम अस्थाई अवैध अतिक्रमण हटवाने के लिए काठमंडी में गई थी। उस समय व्यापारियों को पांच हजार रुपये के चालान से बचने के लिए किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करने बारे सुझाव दे रही थी। इस पर काठमंडी के व्यापारी अनिल कुमार बिदल ने टीम के कर्मचारी धर्मबीर सिंह के साथ गाली-गलौच की। सरकारी कार्य में बाधा डाली और जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी