भैंसे खरीदकर पैसे न देने पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

संवाद सहयोगी हांसी शहर थाना पुलिस ने सैनीपुरा निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर दो लोगों क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 09:54 AM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 09:54 AM (IST)
भैंसे खरीदकर पैसे न देने पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
भैंसे खरीदकर पैसे न देने पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

संवाद सहयोगी, हांसी: शहर थाना पुलिस ने सैनीपुरा निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ भैंस खरीदकर पैसे न देने व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में सैनीपुरा निवासी हरिराम ने बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है और उसने भैंसें भी पाल रखी है। शिकायत में हरिराम ने बताया कि महम रोड गोहाना निवासी जगदीश व मिता गांव सैनीपुरा में एक व्यक्ति के पास आया करते थे। वहां से उसकी इन दोनों के साथ अच्छी जान पहचान हो गई। 16 जनवरी को उपरोक्त दोनों व्यक्ति उसके पास आए और उससे कहा कि वे भैंसों के बड़े व्यापारी हैं और पैसों का अच्छा लेन-देन है। यह कहकर वे उससे दो भैंसें 89 हजार 500 व एक लाख 15 हजार कुल दो लाख 4500 रुपये में सौदा कर गए और उसे 50 हजार रुपये देकर भैंसे लेकर चले गए। शिकायत में हरिराम ने आरोप लगाया है कि 27 जनवरी 2021 को भी उपरोक्त दोनों दो और भैंसें करीब एक लाख 76 हजार रुपये की कीमत का सौदा कर ले गए। 15 दिन के अंदर-अंदर पैसे देने की बात कह गए। 12 फरवरी को जगदीश व मिता बीड़ फार्म गांव में किसी अन्य व्यक्ति के पास भैंस लेने आए हुए थे और जब उसने उनसे पैसे मांगे तो उन्होंने कहा कि हमारे साथ कैन्टर में चलो हांसी में किसी के पास पैसे रखे हैं। वहां से तुम्हे पैसे दे देंगे। लेकिन उन्होंने हांसी ले जाने के बजाय उसे सैनीपुरा र्केपास के समीप कैन्टर से धक्का दे दिया और कैन्टर को भगा ले गए। शिकायत में हरिराम ने बताया कि उसके बाद से उसने फोन पर पैसे व भैंसें लौटाने की बात कही लेकिन आरोपित बहाना बनाते रहे और न ही बकाया पैसे लौटाए और न ही भैंसें। हरिराम ने बताया कि उपरोक्त दोनों आरोपितों ने तीन दिन पूर्व उसे फोन पर धमकी दी कि हमें बार-बार पैसों के लिए फोन करके परेशान मत करो, जान से मार देंगे। पुलिस ने हरिराम की शिकायत पर जगदीश व मिता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी