ठंडी सड़क पर मीट विक्रेता पर हमले के मामले में पांच नामजद सहित 11 पर केस दर्ज

जागरण संवाददाता हिसार ठंडी सड़क पर रविवार शाम को मीट विक्रेता पर हमले के आरोपि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 07:15 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 07:15 AM (IST)
ठंडी सड़क पर मीट विक्रेता पर हमले के मामले में पांच नामजद सहित 11 पर केस दर्ज
ठंडी सड़क पर मीट विक्रेता पर हमले के मामले में पांच नामजद सहित 11 पर केस दर्ज

जागरण संवाददाता, हिसार : ठंडी सड़क पर रविवार शाम को मीट विक्रेता पर हमले के आरोपितों पर पुलिस ने हत्या प्रयास का केस दर्ज किया है। मामले में महावीर कालोनी निवासी भूपेन्द्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि ठंडी सड़क पर भूपेन्द्र चिकन कार्नर की दुकान है। भूपेंद्र ने बताया कि महावीर कालोनी निवासी उसका भाई प्रवीण रविवार को चिकन कार्नर कि दुकान पर बैठा था। भूपेंद्र ने बताया कि उसकी भी वहां कुछ दूरी पर दुकान है। लेकिन वह उस दौरान कुछ काम से गया था। शाम करीब 6.30 बजे शोर सुनाई दिया तो वह दुकान पर दौड़कर आया और देखा कि दुकान में महावीर कालोनी निवासी गुलशन, भागू, विशाल, अमी, आशीष और चार-पांच अन्य दुकान में घुसकर उसके भाई प्रवीण पर चाकूओं से वार कर रहे थे। उस दौरान भागू ने अपने हाथ में लिए पिस्तौल से उसके भाई प्रवीण को जान से मारने की नीयत से फायर किया। जिससे उसका भाई बाल-बाल बच गया। फिर आस-पड़ोस के अन्य लोग एकत्रित हुए तो सभी अपने-2 हथियारों सहित मौके से भाग गए। उसके भाई प्रवीण को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवा दिया। उसके बाद उसके भाई को रेफर निजी अस्पताल में दाखिल करवा दिया। उसके भाई को घटना के अगले दिन भी होश नहीं आया था। पुलिस ने शिकायत पर पांच नामजद सहित छह अन्य पर केस दर्ज कर लिया है।

-----------------

मामले में घायल के भाई के बयान पर आरोपितों पर हत्या प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है, शाम तक किसी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

एएसआइ विरेंद्र सिंह, मुल्तानी चौकी, हिसार।

chat bot
आपका साथी