राश्नकार्ड से स्मार्ट कार्ड बनाने का टेंडर लेने के बहाने युवक ने लगाया लाखों का चूना

गांव कालीरावण निवासी एक युवक ने उकलाना के गांव जाजनवाला निवासी कुलदीप से ठगी का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 07:40 AM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 07:40 AM (IST)
राश्नकार्ड से स्मार्ट कार्ड बनाने का टेंडर लेने के बहाने युवक ने लगाया लाखों का चूना
राश्नकार्ड से स्मार्ट कार्ड बनाने का टेंडर लेने के बहाने युवक ने लगाया लाखों का चूना

संवाद सहयोगी अग्रोहा : गांव कालीरावण निवासी एक युवक ने उकलाना के गांव जाजनवाला निवासी कुलदीप से राशनकार्ड से स्मार्टकार्ड बनाने का टेंडर दिलवाने के बहाने उससे पांच लाख रूपए की ठगी कर ली। जिसकी शिकायत पीड़ित ने अग्रोहा थाना में दर्ज करवाई है। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि कालीरावण निवासी विकास पुत्र राजेन्द्र नूनियां ने उसे राशन कार्ड से स्मार्ट कार्ड बनाने का टेंडर लेने के कहा। आरोपित विकास ने उससे कहा कि टेंडर भरने के लिए उसे 15 लाख रूपए की जरूरत है यदि वह उसे पांच लाख रूपए दे दे तो वह उसे टेंडर में अपना पार्टनर बना लेगा। इस बात पर उसने आरोपित को जैसे-तैसे कर पांच लाख रूपए दे दिए। कई महीने बीतने पर जब उसने आरोपित से टेंडर के काम के बारे में बात की तो वह टालमटोल करने लगा। दवाब देने पर एक दिन आरोपित ने उसे पंजाब जीरकपुर में किसी होटल में बुलाया और वहां एक व्यक्ति को कम्पनी का अधिकारी बता कर उससे मिलवा दिया और कहा कि स्मार्ट कार्ड का टेंडर सरकार ने कैंसिल कर दिया है इसलिए वह उसके रूपए वापिस कर देगा। यदि वह अपने रूपए वापिस नहीं लेता है तो वह उसे सरकारी नौकरी लगवा देगा या फिर किसी अन्य कम्पनी का आपको टेंडर दिलवा देगा। लेकिन उसने अपने रूपए ही उससे वापिस मांगे तो आरोपित ने कुछ समय बाद उसके रूपए लौटाने की बात कही। लेकिन वह हर बार रूपए मांगने पर उसे टरकाता रहा इसको लेकर कई बार पंचायतों में उसके रूपए लौटाने के लिए कहा जो अभी तक नहीं लौटाए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपित गांव कालीरावण निवासी विकास के खिलाफ धोखाधड़ी करने पर अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।

chat bot
आपका साथी