महिला व बॉक्सिग खिलाड़ी को कुचलने वाले कार चालक ने अग्रिम बेल के लिए लगाई अर्जी, फैसला 14 दिसंबर को

- रविवार को महिला व किशोर को टक्कर मारने वाले चालक ने पुलिस गिरफ्त में आने से पहले ही

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 06:52 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 06:52 AM (IST)
महिला व बॉक्सिग खिलाड़ी को कुचलने वाले कार चालक ने अग्रिम बेल के लिए लगाई अर्जी, फैसला 14 दिसंबर को
महिला व बॉक्सिग खिलाड़ी को कुचलने वाले कार चालक ने अग्रिम बेल के लिए लगाई अर्जी, फैसला 14 दिसंबर को

- रविवार को महिला व किशोर को टक्कर मारने वाले चालक ने पुलिस गिरफ्त में आने से पहले ही लगाई अर्जी

- बिजली विभाग ने भी खंभे को क्षतिग्रस्त करने के मामले में दी थी शिकायत

जागरण संवाददाता, हिसार: दिल्ली रोड पर बीते रविवार को एक महिला व किशोर बॉक्सिग खिलाड़ी को कार से कुचलने वाले कार चालक ने पुलिस से पकड़े जाने से पहले ही अदालत में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी लगाई है। गौरतलब है कि पुलिस चार दिन बाद भी आरोपित को पकड़ नहीं पाई है। पकड़े जाने से पूर्व ही आरोपित ने अदालत में अर्जी लगा दी। जिसके बाद सूचना मिलने पर शुक्रवार को पीएलए चौकी से इंचार्ज एसआइ रमेश कुमार भी अदालत पहुंचे। फिलहाल अर्जी पर फैसला 14 दिसंबर तक पेंडिग रखा है। हालांकि आरोपित द्वारा अदालत में अर्जी लगाने के बाद ये पता चल चुका है कि आरोपित रामपुरा मोहल्ला निवासी हार्दिक है। लेकिन अब अदालत के फैसले के बाद ही अगली कार्रवाई होगी। हालांकि पुलिस जांच में ये सामने आ चुका है कि ये गाड़ी वीना नाम की महिला के नाम थी जो कि बालसमंद रोड पर रेलवे फाटक की निवासी है। लेकिन अभी पुलिस ये स्पष्ट नहीं कर पा रही कि वीना और आरोपित का क्या संबंध है। गौरतलब है कि रविवार सुबह 5.30 पांच बजे हांसी की तरफ से आई एक कार ने एमसी कालोनी निवासी 64 वर्षीय महिला विजय मांगी को सुखदा अस्पताल के सामने टक्कर मार दी थी। कार चालक ने भागने की फिराक में गाड़ी को और तेज भगाया। 10 मिनट बाद इस कार चालक ने कैंप चौक पर भी साइकिल पर सवार होकर बॉक्सिग के अभ्यास के लिए महाबीर स्टेडियम में जा रहे 14 वर्षीय न्यू मॉडल टाउन निवासी जतिन को पीछे से टक्कर से मार दी थी। कार की टक्कर से महिला व जतिन की मौत हो गई थी। कार जतिन को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे लगे खंभे से टकरा गई थी। जिसके बाद आरोपित फरार हो गया था। मामले में बिजली विभाग ने भी आरोपित पर कार्रवाई के लिए शिकायत दी थी। मामले में एसआइ रमेश कुमार ने बताया कि किसान आंदोलन में ड्यूटी के चलते आरोपित को पकड़ नहीं पाए।

chat bot
आपका साथी