डीजल के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ कैंटर एसोसिएशन ने रोष प्रदर्शन

जागरण संवाददाता हिसार डीजल के दामों में भारी मूल्य वृद्धि के विरोध स्वरूप कैंटर एसोसिएशन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:53 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:53 AM (IST)
डीजल के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ कैंटर एसोसिएशन ने रोष प्रदर्शन
डीजल के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ कैंटर एसोसिएशन ने रोष प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, हिसार : डीजल के दामों में भारी मूल्य वृद्धि के विरोध स्वरूप कैंटर एसोसिएशन ने प्रधान विकास शर्मा के नेतृत्व में रोष प्रदर्शन किया। एसोसिएशन ने सरकार के प्रति रोष प्रकट करते हुए डीजल के दामों को घटाने की मांग उठाई। प्रधान विकास शर्मा ने कहा कि ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पर एक तो कोरोना महामारी की मार है, उस पर सरकार तेल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी करके इस व्यवसाय को चौपट करने में लगी हुई है। कोरोना महामारी में देश और प्रदेश में ट्रांसपोर्ट का काम न होने के कारण ट्रक मालिकों का बुरा हाल हो गया है। डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने से महंगाई बढ़ेगी, जिसका असर आम आदमी पर पड़ेगा। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत काफी कम होने के बावजूद देश में डीजल व पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं। सरकार डीजल व पेट्रोल के दामों को नियंत्रित करे और इसे भी जीएसटी के दायरे में लाकर ट्रांसपोर्टस व आम लोगों को राहत प्रदान करे। हिसार कैंट एसोसिएशन की सरकार से मांग है कि डीजल के दाम कम किए जाएं ताकि देश और प्रदेश का ट्रांसपोर्ट व्यवसाय गति पकड़ सके। इस मौके पर कुलदीप सिहाग, प्रदेश महासचिव कुलदीप बेनीवाल, कैशियर शशिकांत, उपप्रधान सुरेश नियाना, उपप्रधान कृष्ण जांगड़ा, जनरल सेक्रेटरी रमेश चौधरी, चेयरमैन लक्ष्मी नारायण, रणबीर, एडमिन मनजीत, बिट्टू, राजेश शर्मा, राधेश्याम मालिक, संदीप मलिक, राज, जयभगवान शर्मा, राकेश शर्मा, राजेश वर्मा, सोनू दुहन, बंटी, देवेंद्र सोनी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी