मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाया अभियान

जागरण संवाददाता हिसार अणुव्रत समिति के तत्वावधान में अणुव्रत चुनाव शुद्धि अभियान के तहत नागो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 01:53 AM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:29 AM (IST)
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाया अभियान
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाया अभियान

जागरण संवाददाता, हिसार : अणुव्रत समिति के तत्वावधान में अणुव्रत चुनाव शुद्धि अभियान के तहत नागोरी गेट पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पंपलेट वितरीत किए गए। इस दौरान समिति सदस्यों ने मतदाताओं को वोट के अधिकार के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति सदस्य सत्यपाल शर्मा ने की, वहीं संचालन सचिव राजेंद्र अग्रवाल ने किया।

उन्होंने चुनावों को लोकतंत्र का मुख्य स्तंभ करार देते हुए कहा कि ये चुनाव हमारे क्षेत्र व प्रदेश की दशा व दिशा बदलने के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए मतदाता अवैध मतदान न करें और किसी भी भय व प्रलोभन में न आकर जाति व संप्रदाय से ऊपर उठकर मतदान करें। उन्होंने कहा कि अपराध व भ्रष्टाचार में लिप्त उम्मीदवारों व हिसात्मक प्रवृतियों से लिप्त उम्मीदवारों को मतदान न करते हुए चरित्र व गुणों के आधार पर मतदान का निर्णय लें। इसके साथ ही चुनाव के समय मद्य एवं मादक द्रव्यों का प्रतिकार करें। उन्होंने कहा कि मतदान का यह अधिकार हमें सही चयन एवं राष्ट्र का सही निर्माण करने में सहायक सिद्ध होगा। इस मौके पर संरक्षक महाबीर प्रसाद जैन, प्रमोद जैन, नत्थुराम जैन, जगदीश गर्ग सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी