रोहतक में कस्टमर केयर पर की थी कॉल, ठग ने खाते से उड़ा दिए 3 लाख 39 हजार 997 रुपये

एनी डेस्क एप्लीकेशन मोबाइल में डाउनलोड कराई और एसबीआइ एप्लीकेशन की भी पूरी जानकारी ले ली। थोड़ी देर बाद शक होने पर पीड़ित ने फोन काट दिया और खाते में बैलेंस चेक किया। जिसमें पता चला कि अलग-अलग ट्रांजक्शन कर उसके खाते से 339997 रुपये निकाल लिए गए।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 12:33 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 12:33 PM (IST)
रोहतक में कस्टमर केयर पर की थी कॉल, ठग ने खाते से उड़ा दिए 3 लाख 39 हजार 997 रुपये
मोबाइल में नहीं चल रही थी भीम एप्लीकेशन, जानकारी के लिए की थी कॉल, लग गई चपत

रोहतक, जेएनएन। भीम एप्लीकेशन के बारे में कस्टमर केयर से जानकारी लेना रेवेन्यू कालोनी के रहने वाले एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। कस्टमर केयर की जगह पीड़ित ने ठग को खाते से जुड़ी जानकारी दे दी, जिसके बाद खाते से तीन लाख 39 हजार 997 रुपये निकाल लिए गए।

पुलिस को दी गई शिकायत में रेवेन्यू कालोनी के रहने वाले विजय कुमार ने बताया कि उसका खाता लघु सचिवालय स्थित एसबीआइ शाखा में है। वह अपने मोबाइल में भीम एप्लीकेशन और योनो एसबीआइ एप्लीकेशन का इस्तेमाल करता है। कई दिन से मोबाइल में भीम एप्लीकेशन नहीं चल रही थी। इसकी जानकारी के लिए भीम एप कस्टमर केयर नंबर पर बात की।

बात करते-करते एक दूसरे नंबर से कॉल आई, जिसने कहा कि इस नंबर पर बात करो। तभी उससे एनी डेस्क एप्लीकेशन मोबाइल में डाउनलोड कराई और एसबीआइ एप्लीकेशन की भी पूरी जानकारी ले ली। थोड़ी देर बाद शक होने पर पीड़ित ने फोन काट दिया और खाते में बैलेंस चेक किया। जिसमें पता चला कि अलग-अलग ट्रांजक्शन कर उसके खाते से 339997 रुपये निकाल लिए गए। इसके बाद पीड़ित ने उस नंबर पर काॅल की, लेकिन ठग ने फोन रिसीव नहीं किया।

शिकायत के आधार पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि कस्टमर केयर के नाम पर ठगी के आए दिन मामले सामने आ रहे हैं। पिछले माह भी इसी तरह बैंक का कस्टमर केयर बताकर ठग ने एक व्यक्ति के खाते से करीब सवा लाख रुपये निकाल लिए गए थे। इसके अलावा भी काफी मामले आ चुके हैं।

------

कस्टमर केयर के नाम पर ठगी के काफी मामले सामने आ रहे हैं। इन्हें ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ मामले ट्रेस कर आरोपितों को गिरफ्तार भी किया है। लोगों को भी जागरूक होना होगा।

- सुशीला, डीएसपी रोहतक

chat bot
आपका साथी