सांस्कृतिक कार्यक्रम में डीएन कालेज के कैडेट्स प्रथम

दयानंद महाविद्यालय के महिला छात्रावास में सात दिवसीय थर्ड हरियाणा कन्या बटालियन एनसीसी शिविर का समापन।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 06:54 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 06:54 PM (IST)
सांस्कृतिक कार्यक्रम में डीएन कालेज के कैडेट्स प्रथम
सांस्कृतिक कार्यक्रम में डीएन कालेज के कैडेट्स प्रथम

दयानंद महाविद्यालय के महिला छात्रावास में सात दिवसीय थर्ड हरियाणा कन्या बटालियन एनसीसी शिविर का समापन

जागरण संवाददाता, हिसार : दयानंद महाविद्यालय के महिला छात्रावास में 3 हरियाणा कन्या बटालियन एनसीसी हिसार द्वारा कमांडेंट कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक की देखरेख में 18 से 24 अक्टूबर तक सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में एनसीसी कैडेट्स को गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले शिविर में भाग लेने के लिए तैयारी करवाई गई। इस प्रशिक्षण शिविर में रोहतक ग्रुप की 11 एनसीसी बटालियन के कुल मिलाकर 359 (297 छात्रा एवं 62 छात्र कैडेट्स) ने भाग लिया। शिविर के दौरान कैडेट्स को ड्रिल, फायरिग, गायन, नृत्य, पेंटिग और सामान्य ज्ञान आदि कैडेट्स के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और कैडेट्स ने इन प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लिया। शिविर का समापन कैंप कमांडेंट कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक द्वारा किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. विक्रमजीत सिंह, विभिन्न महाविद्यालयों के एएनओ सैन्य स्टाफ और 159 कैडेट्स मौजूद रहे।

ये रहे मौजूद

सांस्कृतिक कार्यक्रम में दयानंद महाविद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शूटिग में जाट कालेज की कैडेट सुनीता ने प्रथम, जीजेयू की कैडेट आरजू ने द्वितीय और एफसी कालेज की प्रीति ने तीसरा स्थान हासिल किया। ड्रिल प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय, हिसार की कैडेट पूनम ने प्रथम और इसी महाविद्यालय की छात्रा सोनिया ने द्वितीय स्थान हासिल किया। अनुशासन में भी राजकीय महाविद्यालय के कैडेट्स प्रथम स्थान पर रहे। सफाई का प्रथम स्थान मुकत्यार सिंह मेमोरियल कालेज, बहबलपुर, फतेहाबाद के कैडेट्स ने जीता। शिविर के दौरान कैडेट्स को कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट देखकर ही भाग लेने अनुमति दी गई और शिविर दौरान कोविड प्रोटोकाल का सख्ती पालन किया गया।

chat bot
आपका साथी