आरक्षण से पिछड़े वर्ग को राजनीति में आगे बढ़ने का मिलेगा मौका:जेपी दलाल

फोटो 29एचआइएस81 संवाद सहयोगी सिवानीमंडी प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 05:55 AM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 05:55 AM (IST)
आरक्षण से पिछड़े वर्ग को राजनीति में आगे बढ़ने का मिलेगा मौका:जेपी दलाल
आरक्षण से पिछड़े वर्ग को राजनीति में आगे बढ़ने का मिलेगा मौका:जेपी दलाल

फोटो 29एचआइएस81

संवाद सहयोगी, सिवानीमंडी : प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि पंचायतों में 8 फीसद आरक्षण से पिछड़े तबके को राजनीति में आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे और उनका सम्मान बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि उनकी सोच लोहारू विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उनके घर द्वार के नजदीक ही उपलब्ध हो इसके लिए वे हर संभव प्रयास कर रहे हैं। कृषि एवं पशुपालन मंत्री दलाल ने ये बातें रविवार को गांव बड़वा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की हिसार में आयोजित वर्चुअल रैली के सीधा प्रसारण कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कही।

लोहारू विधानसभा क्षेत्र में गत एक वर्ष के दौरान करवाए गए विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हार्टिकल्चर सेंटर तथा सिवानी व लोहारू में किसानों की सुविधा के लिए मिट्टी जांच लैब की स्थापना की गई है। नहरी विभाग का जोनल ऑफिस बनाने के साथ-साथ रजवाहे व माइनरों की मॉडलिग व नव निर्माण का कार्य लगातार जारी है ताकि किसानों को पर्याप्त मात्रा में सिचाई के लिए पानी मिल सके। लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मुहैया करवाने के लिए लोहारू विधानसभा क्षेत्र में अनेक सड़कों को मंजूरी प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों की समृद्धि एवं खुशहाली के लिए कृषि के साथ-साथ पशुधन को भी बढ़ावा देने के लिए कारगर कदम उठा रही है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष लाल सिंह,अनिल झाझरिया ,सुनील थेबड, सुरेश खटक ,गीता रोशन खेड़ा ,गजानंद अग्रवाल, जेपी दुबे,ओमपति मंढोली,भागीरथ जांगड़ा,भागीरथ गेदर सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी