अग्रोहा धाम के दर्शन के लिए हरियाणा के हर शहर से चलेगी बस

संवाद सहयोगी अग्रोहा अग्रोहा धाम यात्रा के लिए बस सेवा का शुभारंभ अग्रवाल भवन से हरी झंडी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 07:05 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 07:05 AM (IST)
अग्रोहा धाम के दर्शन के लिए हरियाणा के हर शहर से चलेगी बस
अग्रोहा धाम के दर्शन के लिए हरियाणा के हर शहर से चलेगी बस

संवाद सहयोगी अग्रोहा : अग्रोहा धाम यात्रा के लिए बस सेवा का शुभारंभ अग्रवाल भवन से हरी झंडी दिखाकर अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने किया। गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम के दर्शन के लिए हर माह बस सेवा हिसार के साथ-साथ हरियाणा के हर शहर व मंडियों से शुरू की जाएगी। इसी प्रकार दिल्ली, पंजाब, राजस्थान से भी अग्रोहा धाम दर्शन के लिए बस सेवा शुरू की गई है। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि बस सेवा शुरू करने का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को अग्रोहा धाम से जोड़ना है। देश के कौने-कौने से आने वाले लोगों को महाराजा अग्रसेन के जीवन व त्याग की जानकारी मिल सके।

-------------------

महाराज अग्रसेन की 120 फुट ऊंची बनेगी प्रतिमा

महाराजा अग्रसेन ने देश में समाजवाद को बढ़ावा दिया। देश में गरीबों को ऊंचा उठाते हुए गरीब व अमीर की खाई को दूर करने का काम किया था। अग्रोहा धाम में महाराजा अग्रसेन का मंदिर के साथ-साथ सभी देवी-देवताओं के भव्य मंदिर बने हुए है। अग्रोहा धाम में हर माह यज्ञ के साथ-साथ भजन संध्या का भव्य कार्यक्रम किया जाता रहा है। अग्रोहा धाम में बाबा हनुमान की प्रतिभा की तरह महाराजा अग्रसेन की भी 120 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इस अवसर पर अग्रोहा धाम हिसार जिला प्रधान एन के गोयल, श्याम सेवा परिवार प्रधान सुरेंद्र बागड़ी, अग्रवाल सेवा समिति उपप्रधान विरेन्द्र गुप्ता, संरक्षक अशोक बंसल, जगदीश तायल, अतुल बागड़ी, गजानन्द गर्ग, सचिव निरजन बंसल, प्रदीप गोयल, अंकित बंसल, प्रेम अग्रवाल आदि वैश्य समाज के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी