अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बीएसएफ जवान की मौत

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सरसोद गांव निवासी बीएसएफ के जवान की हुई मौत।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 11:16 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 11:16 PM (IST)
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बीएसएफ जवान की मौत
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बीएसएफ जवान की मौत

संवाद सहयोगी, बरवाला : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सरसोद गांव निवासी बीएसएफ के जवान की मौत हो गई। मृतक राहुल कुमार बीएसएफ में 55वीं बटालियन में नौकरी करता था और उसकी पोस्टिग मेघालय के शिलांग में थी। वह 11 सितंबर को एक महीने की छुट्टी लेकर अपने घर आया था तथा 13 तारीख को छुट्टी काट कर दोबारा अपनी ड्यूटी पर गया था। परंतु रास्ते में उसका मोबाइल फोन गुम हो जाने और उसकी एयर टिकट भी उसी के अंदर होने के बाद वह अपने पिता के कहने पर नया मोबाइल लेने के लिए घर वापस आया कि बीच रास्ते बाडो पट्टी नहर के पुल के पास जब पहुंचा तो उसे अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। जब उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया तो उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस संदर्भ में सरसोद गांव निवासी राहुल कुमार के पिता ऋषि लाल के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जिसमें उन्होंने कहा कि राहुल अपनी ड्यूटी पर गया था। रात को 8 बजे उससे बातचीत भी हुई थी और उसने बताया कि वह रास्ते में हैं और बहादुरगढ़ उतरकर मेट्रो से एयरपोर्ट जाएगा। लेकिन 14 अक्टूबर को राहुल का किसी और के मोबाईल से फोन आया कि उसका खुद का मोबाइल फोन गुम हो गया है जो टिकट थी वह भी मोबाइल फोन के अंदर ही थी। इसके बाद उसने अपने बेटे राहुल को कहा कि वह घर वापस आ जाए और घर से पैसे खर्च के लिए व दूसरा नया मोबाइल फोन खरीद कर ले जाए। इसके बाद वह वहां से वापस चल पड़ा। जब वह किसी वाहन में लिफ्ट लेकर आ रहा था तो उसने उसे बहबलपुर अड्डे पर उतार दिया। इस बीच रास्ते में ही उपरोक्त घटना घटी।

chat bot
आपका साथी