बहन से राखी बंधवाकर वापस जा रहे भाई की सड़क हादसे में मौत, फतेहाबाद से जा रहा था पंजाब

गांव भिरडाना में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर एक भाई बाइक पर सवार होकर अपनी बहन से राखी बंधवाकर वापस अपने गांव जा रहा था तो एक तेल टैंकर ने टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sun, 22 Aug 2021 01:24 PM (IST) Updated:Sun, 22 Aug 2021 01:24 PM (IST)
बहन से राखी बंधवाकर वापस जा रहे भाई की सड़क हादसे में मौत, फतेहाबाद से जा रहा था पंजाब
बहन के घर से राखी बंधवा वापस लौट रहे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : जहां रक्षा बंधन पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है, वहीं एक बुरी खबर भी सामने आई है। गांव भिरडाना में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर एक भाई बाइक पर सवार होकर अपनी बहन से राखी बंधवाकर वापस अपने गांव जा रहा था तो एक तेल टैंकर ने टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी मौत हो गई। रविवार दोपहर को शव का पोस्टमार्टम कर स्वजनों को सौंपा गया।

जानकारी के अनुसार पंजाब के जिला पातड़ा के गांव खुआ डेयरी निवासी 33 वर्षीय मुख्यतार सिंह उर्फ पम्मा पिछले कुछ महीनों से गांव बीघड़ में जमीन हिस्से पर लेकर अपने परिवार सहित रहता था। पम्मा की बहन गांव भिरड़ाना में शादीशुदा है। स्वजनों की माने तो रविवार को पम्मा को घर पर काम था, ऐसे में वह अपनी बहन से राखी बंधवाने के लिए शनिवार देर शाम को ही गांव भिरडाना में पहुंच गया। वह बाइक लेकर गया था। बताया जा रहा है कि देर शाम को अपनी बहन से राखी बंधवाने के बाद वापस अपने गांव बीघड़ में आ रहा था। शहर के साथ ही हिसार-सिरसा फोरलेन गुजर रहा है। शहर में माजरा रोड पर लोगों ने अवैध कट बना रखा है लोग यहीं से बाइक लेकर गुजरते है।

पम्मा भी अपनी बाइक लेकर यहां से गुजरने लगा तो हिसार की तरफ से आ एक तेल टैंकर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्ती कि पम्मा बाइक सहित दूर जाकर गिरा। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची और पम्मा को अस्पताल में लेकर आई। यहां पर आते ही चिकित्सकों ने जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पम्मा का जीजा प्रीतम सिंह भी स्वजनों के साथ पहुंचे। रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों को सौंप दिया।

रक्षा का दागा भी नहीं बचा पाया जान

रक्षाबंधन के दिन बहने भाई को राखी बांधती है और उसकी लंबी आयु की कामना करती है। लेकिन यहां पर मुख्यतार उर्फ पम्मा की बहन की यह अरदास भी काम नहीं आई। एक घंटे पहले ही पम्मा को राखी बांधी थी और लंबी आयु की कामना भी की थी। लेकिन उस बहन को क्या पता था कि जिस भाई की कलाई पर वह राखी बांध रही है शायद ही आगे कभी ऐसा कर पाएगी। इस घटना की सूचना पम्मा की बहन को सुबह दी गई। पम्मा की बहन का रो-रोकर बुरा हाल था।

chat bot
आपका साथी