भाषण में दीप्ति और कार्ड मेकिग में खुशी को पहला स्थान

जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से फन गेम भाषण एवं कार्ड मेकिग और प्रतियोगिता।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 07:19 AM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 07:19 AM (IST)
भाषण में दीप्ति और कार्ड मेकिग में खुशी को पहला स्थान
भाषण में दीप्ति और कार्ड मेकिग में खुशी को पहला स्थान

फोटो : 14, 15 और 16

जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से फन गेम भाषण एवं कार्ड मेकिग और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

जागरण संवाददाता, हिसार : जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से बुधवार को फन गेम भाषण एवं कार्ड मेकिग प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया।जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि फन गेम ग्रुप (कक्षा 9-10) लड़के/लड़कियां में विधि व अंकुश प्रथम, आयुशी व संजीव द्वितीय और यशोदा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार तोशिका को दिया गया। भाषण प्रतियोगिता (कक्षा 9-10) असमिता ने प्रथम, लक्षिका सिगला ने द्वितीय और सिया पहवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार खुशी मेहता को दिया गया। भाषा प्रतियोगिता (कक्षा 11-12) दिप्ती ने प्रथम एकलव्य सिहाग ने द्वितीय और टिया अनन्या बंसल तृतीय स्थान पर रही। सांत्वना पुरस्कार लक्ष्मी को दिया गया। इसी प्रकार कार्ड मेंकिग प्रतियोगिता (कक्षा 0-5) खुशी ने प्रथम, अर्दास ने द्वितीय तथा पाखी कथूरिया व युविका तृतीय स्थान पर रही। सांत्वना पुरस्कार वैशणवी व मास्टर सुखबीर को दिया गया। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार प्रश्रोतरी प्रतियोगिता (कक्षा 6-8) में पियुश व रितिका ने प्रथम, अदित्या व जतिन ने द्वितीय तथा यशिका व शोर्य तृतीय स्थान पर रहे। सांत्वना पुरस्कार निश्चय व ललित मोहन को दिया गया। प्रश्रोतरी प्रतियोगिता (कक्षा 9-10) कशिश व अरमान ने प्रथम, पुलकित व गीताज्ञा ने द्वितीय तथा नयन व निखिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार कृष्णवीर को दिया गया। इसी प्रकार प्रश्रोतरी प्रतियोगिता (कक्षा 11-12) जयशमिन व द्विया प्रथम, अंकुश व भाविक द्वितीय तथा खुशी व माही ने तृतीय स्थान हासिल किया। सांत्वना पुरस्कार कार्तिक को दिया गया। मंच का संचालन राजकीय कन्या विद्यालय बाड्याब्राह्माण की प्राधानाचार्या डा. राज चोटानी ने किया। इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक मण्डल की भूमिका में रमेश यादव, रेनू जिदल, सलोनी, पूजा आहाल्यान, प्रणिता गोस्वामी, पिकी रानी, डॉ विभा मलिक, शालिनी गुप्ता, निर्मल पूरी, मोनिका, अश्विनी, डॉ सुनीता, निर्मला व डॉ मनोज बूरा इत्यादि ने निभाई ।

chat bot
आपका साथी