कोरोना क‌र्फ्यू में हो रही सेंधमारी, सेक्टर-14 में शीशा तोड़कर नकदी चुराई, सेंट्रल जेल में बाहर से फेंके गए दो मोबाइल

जागरण संवाददाता हिसार कोरोना संक्रमण के बीच कोरोना क‌र्फ्यू लगाने के बावजूद भी शहर मे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 11:30 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 11:30 PM (IST)
कोरोना क‌र्फ्यू में हो रही सेंधमारी, सेक्टर-14 में शीशा तोड़कर नकदी चुराई, सेंट्रल जेल में बाहर से फेंके गए दो मोबाइल
कोरोना क‌र्फ्यू में हो रही सेंधमारी, सेक्टर-14 में शीशा तोड़कर नकदी चुराई, सेंट्रल जेल में बाहर से फेंके गए दो मोबाइल

जागरण संवाददाता, हिसार : कोरोना संक्रमण के बीच कोरोना क‌र्फ्यू लगाने के बावजूद भी शहर में चोरी और आपराधिक घटनाएं लगातार हो रही है। गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ने के दौरान कोरोना क‌र्फ्यू लगाया गया था। लेकिन इसके बावजूद चोरी के मामले सामने आ रहे है। 19 अप्रैल की रात को चोरों ने सेक्टर-14 में एक दुकान का शीशा तोड़कर वहां से नकदी और जरुरी कागजात चोरी कर लिए। मामले में सेक्टर 14 में स्थित थैरेपी सेंटर संचालक सीमा ने सिटी थाना पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत में सीमा ने बताया कि 19 अप्रैल की शाम 6 बजे सेंटर को लॉक करके अपने घर चली गई। अगली सुबह करीब 9 बजे जब वह अपने सेंटर पर आई तो वहां बैनर फटा हुआ मिला। वहां चेक किया तो एसी को उखाड़कर साइड मे फेंक रखा था। छत के उपर का शीशा तोड़कर वहां से सेंटर में रखे जरूरी दस्तावेज और दराज में रखी 2000 हजार रुपये की नकदी चोरी मिली। सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस सीसीटीवी फूटेज खंगाल रही है।

------------

सेंट्रल जेल में बाहर से फेंके गए दो मोबाइल -

इधर, सेंट्रल जेल में बाहर से कैदियों को मोबाइल पहुंचाने के मामले भी लगातार सामने आ रहे है। मंगलवार शाम को भी जेल में बाहर से दो मोबाइल फेंके गए। मामले में सेंट्रल जेल से डीएसपी वरुण ने सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस को दी शिकायत में डीएसपी ने बताया कि 20 अप्रैल की शाम करीब 6.35 बजे ब्लाक नंबर-4 की तरफ से बाहरी दीवार से बॉल गिरने की आवाज आई। उसी समय डयूटी पर तैनात ब्लॉक इंचार्ज वार्डर राजेश कुमार ने जाकर देखा तो एक काले रंग की टेप में लिपटे हुआ एक पैकेट बरामद हुआ। उक्त कर्मचारी ने पैकेट को चक्कर हवलदार शीशपाल के हवाले कर दिया। पैकेट को खोलने पर उसके अन्दर दो मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी