हाई टेंशन तारों को हटाने की बार-बार करते रहे मिन्‍नतें, आखिर में वहीं हुआ जिसका डर था

रत्तिया के ढाणी बाजीगर में जजवीर उम्र 15/16 साल छत पर चढ़ा हुआ था। हाई टेंशन वायर के कारण वह झुलस गया और उसकी मौत हो गई। परिजन कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 02:03 PM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 02:03 PM (IST)
हाई टेंशन तारों को हटाने की बार-बार करते रहे मिन्‍नतें, आखिर में वहीं हुआ जिसका डर था
हाई टेंशन तारों को हटाने की बार-बार करते रहे मिन्‍नतें, आखिर में वहीं हुआ जिसका डर था

फतेहाबाद, जेएनएन। हाई टेंशन तारों के कारण प्रदेश में बार बार हादसे हो रहे हैं बावजूद इसके प्रशासन इससे कोई सब‍क नहीं ले रहा है। फतेहाबाद जिले में भी एक ऐसा ही हादसा हुआ है। जिसमें रत्तिया के ढाणी बाजीगर में जजवीर उम्र 15/16 साल छत पर चढ़ा हुआ था। वहीं ऊपर से क्रॉस कर रही 11 हजार वोल्टेज की लाइन से झुलस गया। इसके बाद उसे रत्तिया के निजी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

ढाणी निवासियों का कहना है के बिजली विभाग को लाइन हटवाने बारे कई बार कह चुके हैं। पर लाइन नही हटाई जिससे आज उनके बेटे की मौत हो गई। परिजनों ने मांग की है कि जो भी इस लापरवाही के लिए दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। परिजनाें ने कहा यह हादसा केवल हमारे साथ नहीं हुआ बल्कि देश में न जाने कितने ही ऐसे लोग है जो विभागों की लापरवाही के कारण मौत की नींद सो जाते हैं। अगर समय रहते इस लाइन को हटाया जाता तो आज ये हादसा नहीं होता।

बता दें कि रिहायशी इलाकों या जहां पर घर बने हों वहां पर हाइटेंशन वायर को हटाना होता है। इसके लिए हाल में हरियाणा सरकार ने आदेश भी पारित किया है। मगर बावजूद इसके कुछ जगहों पर आज भी हाई टेंशन वायर ज्‍यों की त्‍यों लगी हुई है। जिसके कारण बार बार लोग मौत की भेंट चढ़ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी