Boxing Championship: भिवानी के सचिन सिवाच ने किया उलटफेर, वर्ल्ड बाक्सिंग के पदक विजेता विधूड़ी को 5-0 से हराया

राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भिवानी के सचिन सिवाच का पहला मुकाबला उलटफेर भरा रहा। सचिन ने 57 किलो भार वर्ग में विश्व चैंपियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता गौरव बिधूड़ी को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हरा दिया।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 08:22 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 08:22 PM (IST)
Boxing Championship: भिवानी के सचिन सिवाच ने किया उलटफेर, वर्ल्ड बाक्सिंग के पदक विजेता विधूड़ी को 5-0 से हराया
राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भिवानी के सचिन सिवाच ने गौरव बिधूड़ी को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया।

जागरण संवाददाता, भिवानी। बेल्लारी में चल रही राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भिवानी के सचिन सिवाच का पहला मुकाबला उलटफेर भरा रहा। सचिन ने 57 किलो भार वर्ग में विश्व चैंपियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता गौरव बिधूड़ी को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हरा दिया। भिवानी के इस मुक्केबाज का सीनियर चैंपियन में यह पहला मुकाबला था। इससे पहले वह यूथ वर्ल्ड के गोल्ड मेडलिस्ट हैं। 92 किलो से ज्यादा भार वर्ग में नवीन ने राजस्थान के मुक्केबाज को 5-0 से मात दी। अंकित खटाणा गुरुग्राम ने हिमाचल के मुक्केबाज को भी पांच शून्य से हराया। उधर एक अन्य मुकाबले में 60 किलो भार वर्ग में रोहित पंजाब के मुक्केबाज से हार गए। करनाल के सागर ने 67 किलो भार वर्ग में कनार्टक के मुक्केबाज को हरा दिया। 

सिवाच के परिवार को दी बधाई

सिवाच की इस जीत के सिवाच और उनके परिवार वालों को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इस जीत पर हरियाणा बाक्सिंग संघ के अध्यक्ष मेजर सत्यपाल सिंधु ने सिवाच परिवार व इनके कोच अनिल टेकराम अहलावत को बधाई दी। उन्होंने कहा आने वाले समय मे भारतीय बाक्सिंग का बहुत बड़ा चेहरा होगा सचिन। ये इस बाक्सर का पहला सीनियर नेशनल है और पहले ही मुकाबले में अपने बेहतरीन अंदाज से सभी को प्रभावित किया है। गौरतलब होगा कि सचिन वर्तमान वर्ल्ड यूथ चैंपियन थे और कुछ महीने पहले ही यूथ से सीनियर में आए हैं। 

विधूड़ी से मिले सचिन के कोच अनिल टेकराम

सचिन के कोच अनिल टेकराम ने बताया कि गौरव आप बहुत अच्छा खेले। आप और सचिन फाइनल में पहुंच कर खेलते तो नए खिलाड़ियों के लिए और ज्यादा प्रेरणा होता। सचिन जीते हैं तो वह भी आपके भाई हैं। आप उनको गुर जरूर बताना। सचिन का उज्वल भविष्य हो यही हमारी कामना है। यह युवा टैलेंट का धनी है। उसकी कड़ी मेहनत के चलते ही वो इस मुकाम पर पहुंचा है।

chat bot
आपका साथी