Haryana Open School: बोर्ड अध्यक्ष ने दी जानकारी, मार्च में होने वाली परीक्षाओं के लिए 16 सितंबर तक भरे जा सकते हैं आनलाइन फार्म

हरियाणा ओपन स्कूल के बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया जो परीक्षार्थी 10वीं (मुक्त विद्यालय) के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे निर्धारित शुल्क 1000 रुपये के साथ 16 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक भर सकते हैं।

By Naveen DalalEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 06:46 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 06:46 PM (IST)
Haryana Open School: बोर्ड अध्यक्ष ने दी जानकारी, मार्च में होने वाली परीक्षाओं के लिए 16 सितंबर तक भरे जा सकते हैं आनलाइन फार्म
मार्च में होने वाली परीक्षाओं के लिए 16 सितंबर तक भरे जा सकते हैं आनलाइन फार्म।

भिवानी, जागरण संवाददाता। भिवानी के हरियाणा मुक्त विद्यालय की 10वीं, 12वीं फ्रेश कैटेगरी,सीटीपी, री-अपीयर, आंशिक अंक सुधार, पूर्ण विषय अंक सुधार, अतिरिक्त विषय की अगले साल मार्च माह में होने वाली परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन 16 सितंबर तक भरे जा सकते है।

बोर्ड अध्यक्ष ने दी जानकारी

बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया जो परीक्षार्थी 10वीं (मुक्त विद्यालय) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे निर्धारित शुल्क 1000 रुपये के साथ 16 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक भर सकते हैं। 100 रुपये. विलम्ब शुल्क सहित 16 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक कुल फीस 1100 रुपये. 300 रुपये के साथ 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक कुल फीस 1300 रुपये तथा 1000 रुपये के साथ 16 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक कुल फीस 2000 रुपये के साथ कर सकते हैं।

लेट फीस जमा करवा कर इस महीने कर करवा सकते हैं आवेदन

उन्होंने बताया कि जो परीक्षार्थी 12वीं (मुक्त विद्यालय) के लिए पूर्ण विषय (फ्रेश कैटेगरी,सीटीपी,री-अपीयर,आंशिक अंक सुधार,पूर्ण विषय अंक सुधार,अतिरिक्त विषय) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बिना विलम्ब शुल्क सहित 16 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक कुल फीस 1050 रुपये. 100 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 16 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक कुल फीस 1150 रुपये. 300 रुपये के साथ 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर, तक कुल फीस 1350 रुपये तथा 1000 रुपये के साथ 16 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक कुल फीस 2050 रुपये के साथ कर सकते हैं।

आवेदन की हार्ड कापी शिक्षा बोर्ड भेजना जरूरी

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 10वीं व 12वीं की प्रायोगिक विषय,विषयों के केवल 100 रुपये तथा 12वीं फ्रेश कैटेगरी अतिरिक्त विषय की परीक्षा के लिए 200 रुपये अलग से देय होंगे।  उन्होंने बताया कि जिन परीक्षार्थियों की री-अपीयर है उनकी परीक्षा अगले साल जनवरी माह में आयोजित करवाई जाएगी। परीक्षार्थी आनलाइन आवेदन करने से पूर्व दिशा-निर्देशों अनुसार समय रहते आनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित कर लें। मुक्त विद्यालय की 10वीं, 12वीं (फ्रेश कैटेगरी, अतिरिक्त विषय) के लिये आनलाइन आवेदन करने वाले छात्र अपनी आनलाइन आवेदन की हार्ड कापी को शिक्षा बोर्ड भेजना जरूरी होगा।

chat bot
आपका साथी