चचेरे भाईयों में खूनी संघर्ष, तोड़फोड़ और पथराव, एक की मौत

फतेहाबाद के भूना में चचेरे भाईयों में खूनी संघर्ष हो गया। कहासुनी कुछ ही देर में तोड़फोड़ और पथराव में बदल गई। इसी विवाद में एक की मौत हो गई।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Sat, 13 Jun 2020 01:18 PM (IST) Updated:Sat, 13 Jun 2020 01:18 PM (IST)
चचेरे भाईयों में खूनी संघर्ष, तोड़फोड़ और पथराव, एक की मौत
चचेरे भाईयों में खूनी संघर्ष, तोड़फोड़ और पथराव, एक की मौत

हिसार/फतेहाबाद, जेएनएन। फतेहाबाद के भूना कस्बे के वार्ड नंबर-2 में चचेरे भाईयों में खूनी संघर्ष हो गया। इस विवाद में एक की मौत हो गई, जिसकी पहचान 28 वर्षीय विजय कुमार पुत्र कर्मबीर सिंह के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घटना स्थल का जायजा लिया और जांच कार्रवाई शुरू कर दी। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फतेहाबाद रोड पर विद्युत निगम कार्यालय के समक्ष गली में विजय कुमार नामक व्यक्ति अपने चाचा सुरेश कुमार के साथ एक ही घर में रहता था, जिनके अलग-अलग कमरे हैं। बताया जा रहा है कि विजय नशे का आदी था। इसके चलते उसकी चाचा सुरेश कुमार ने अक्सर लड़ाई होती थी। 

कमरे में तोड़फोड़ के बाद पथराव

शुक्रवार शाम को भी सुरेश कुमार और उसके बेटे पवन कुमार का विजय कुमार से झगड़ा हुआ था। झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक-दूसरे के कमरे में तोड़फोड़ की नौबत आ गई और टीवी व अन्य सामान इसकी भेंट चढ़ गया। इसी दौरान दोनों पक्षों में पथराव भी हुआ। इसमें गंभीर रूप से घायल हुए विजय कुमार को उपचार के लिए एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूना में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए फतेहाबाद रेफर कर दिया। जहां उसने दम तोड़ दिया। 

इस संबंध में थाना भूना प्रभारी देवेंद्र नैन ने बताया कि अभी तक पीडि़त पक्ष के ब्यान दर्ज नहीं हुए है। बयान दर्ज होने के बाद भी आगामी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद भिजवा दिया है।

यह भी पढ़ें: पानीपत में छह और कुरुक्षेत्र में एक और कोरोना पॉजिटिव केस

यह भी पढ़ें: शादी समारोह से पहले हुआ हंगामा, हल्‍दी रस्‍म में दूल्‍हे और उसके भाई-बहन को पीटा

यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल शूटर अनिश ने कहा, खेल ही नहीं, मौका मिला तो जंग के मैदान में भी उतरने को तैयार

यह भी पढ़ें: तो पहली बार 21 जून को पड़ने वाले सूर्यग्रहण में सूना रहेगा कुरुक्षेत्र, 48 कोस पर पाबंदी

यह भी पढ़ें: पानीपत में बेटे से हुक्के के कश को लेकर हुआ विवाद, पड़ोसी युवकों ने पिता की कर दी हत्‍या

यह भी पढ़ें: हरियाणा का कुरुक्षेत्र होगा सूर्यग्रहण का केंद्र, 25 साल पहले की यादें होंगी ताजा, छाएगा अंधेरा

यह भी पढ़ें: एक ऐसी डेयरी, जहां गाय खाती हैं अचार, फ‍िर बहती दूध की धार

यह भी पढ़ें: रसूखदार लोगों पर रहती थी कैंडी बाबा की नजर, पहले विश्वास जीतता फिर लगाता चूना

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी