विश्व रक्तदाता दिवस पर 151 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

संवाद सहयोगी मंडी आदमपुर विश्व रक्तदाता दिवस पर ब्राह्मण धर्मशाला में रक्तदान उत्सव व रक्तदाता

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:51 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:51 AM (IST)
विश्व रक्तदाता दिवस पर 151 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
विश्व रक्तदाता दिवस पर 151 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

संवाद सहयोगी, मंडी आदमपुर : विश्व रक्तदाता दिवस पर ब्राह्मण धर्मशाला में रक्तदान उत्सव व रक्तदाता सम्मान समारोह आयोजित किया गया। स्वामी सदानंद चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में लगाए गए शिविर में 151 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शुभारंभ मुख्यातिथि समाजेसवी हरिनिवास जांदू ने करते हुए कहा कि आज हमारे देश में इस बात की सख्त आवश्यकता है कि युवा वर्ग अपना खून सड़कों पर बहाने की बजाए दान करें ताकि सड़क हादसों में घायल, सरहद पर रक्षा कर रहे जवानों, असाध्य रोगों से पीड़ित रोगियों व अन्य के काम आ सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी घीसाराम जैन व प्रदीप बैनीवाल ने कहा कि रक्तदान से बड़ा संसार में कोई दान नहीं है तथा ऐसा करने से हमें कौमी एकता और भाईचारे का भी एक सुखद संदेश मिलता है। शिविर संयोजक प्राध्यापक राकेश शर्मा ने बताया कि कैंप में हिसार रेडक्रास सोसायटी से डा.इंदू यादव की टीम ने 151 रक्तदाताओं रक्त एकत्रित किया। अतिथियों के अलावा रक्तदाताओं को डा.डीपी सिंह, मा.वजीर सिंह, सतपाल भांभू, सुरेंद्र जाजूदा, संदीप बिल्लेवाल, गौरव मेहता, राकेश शर्मा व कांता शर्मा ने उपहार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जैन तेरापंथ युवक परिषद् ने कोविड नियमों का पालन करवाने हेतु फेसशिल्ड, मास्क व हैंड सैनिटाइजर की स्टाल लगाकर लोगों को जागरुक किया। इस मौके पर कृष्णदत्त धमीजा, राजकुमार ग्रोवर, राजीव शर्मा, अशोक बंसल, धर्मवीर जांगड़ा, विशाल मिश्रा, आनंद शर्मा, एचसी गोयल, डा.सतीश चौधरी, डा.मनोज कुमार, डा.आरएन सिंह, जेपी पाहवा, वीर सिंह बिल्लेवाल, मा.छबील दास, मांगेराम शर्मा, राकेश सिहाग, विजय सिगड़, रामचंद्र झूरिया, राजेंद्र भारती, दिनेश गर्ग, सूर्यकांत जैन, मुकुल बंसल, दलीप बैनीवाल, कुलदीप यादव, अशोक सोनी, नीरज सैनी, ललित आर्य, संदीप सिगला सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

महेंद्र सेतिया ने किया 68वीं बार रक्तदान

शिविर में बरवाला से महेंद्र सेतिया ने 68वीं बार रक्तदान किया। इनके अलावा मोहब्बतपुर के आनंद ने 55वीं, आदमपुर के बजरंग शर्मा ने 42वीं, सदलपुर के संजय ने 40वीं, आदमपुर के विरेंद्र ने 38वीं, अशोक चौधरीवाली ने 35वीं, आदमपुर के सरजीत सिंह ने 34वीं, कालीरावण के उमेद सिंह ने 31वीं, गुरप्रीत सिंह ने 25वीं, सीसवाल से देवीलाल सांवक व चौधरीवाली से अनुप ने 24वीं, अशोक वशिष्ठ, कृपाराम, सतबीर मुना व अनिल मित्तल ने 22वीं, फिगर प्रिट विशेषज्ञ ओमप्रकाश शर्मा ने 21वीं बार रक्तदान किया।

chat bot
आपका साथी