विकास मान की तीसरी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर आयोजित

सामाजिक संस्था विकास मान मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा ने लगाया रक्तादान शिविर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 11:30 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 11:30 PM (IST)
विकास मान की तीसरी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर आयोजित
विकास मान की तीसरी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर आयोजित

फोटो कैप्शन: 39

संवाद सहयोगी, हांसी: सामाजिक संस्था विकास मान मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा विकास मान की तीसरी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में स्थानीय सुभाष ड्रामेटिक कल्ब में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट हांसी मनजीत पाल अपनी पत्नी दीपक के साथ उपस्थित रहे। शिविर में महाराजा अग्रसैन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा व सामान्य अस्पताल हिसार की टीम द्वारा डा. रिचा नैन के नेतृत्व में 235 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। कार्यक्रम में नागरिक अस्पताल हांसी के एसएमओ डा. राहुल बुद्धिराजा, डा. कामिद मोंगा विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में रक्तदान के क्षेत्र में विशेष कार्यों हेतु समाजसेवी कमलेश गर्ग, राजेश लांबा, रमेश बंसल ठेकेदार, एडवोकेट पवन रापडिय़ा, रामअवतार तायल, ओम कुमार गर्ग, बजरंग बंसल, मा. रामअवतार सिंह, डा. टीआर गर्ग, नरेन्द्र भयाना भाई जी, प्रवीण बंसल, विजय पानू, राधेश्याम सैनी, रामनिवास लोहान, बिजेन्द्र जांगड़ा, मनजीत जांगड़ा, अनिल जोगी, विपिन बाबा, गौरव भारतीय, डॉ. ईश्वर बड़ाला, राजेन्द्र दूहन, अमरजीत पेटवाडिय़ा, डॉ. कर्मबीर यादव, हरीश कुमार आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट धर्मवीर रतेरिया ने कहा कि आज का यह रक्तदान शिविर जिनकी स्मृति में लगाया जा रहा है, उनकी सोच हमेशा समाजसेवा के लिए संकल्पित थी। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण यहां रक्तदाताओं की रक्तदान के लिए जुटी भीड़ दर्शा रही है। संस्था के चेयरमैन डा. एसएस मान ने कहा कि हमारी संस्था निरंतर रूप से समाजसेवा के विभिन्न प्रकल्पों में लगी रहती है। उसमें से रक्तदान शिविर हमारा सबसे अहम कार्य है जिसका समय-समय पर आयोजन किया जाता है। मंच का संचालन प्रवीण बंसल व मनमोहन तायल ने किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डा. देव मान, डा. साक्षी मान, सुभाष मय्यड़, सुधीर बेरवाल, मनमोहन तायल, बोना सिंह यादव, लोकेश शर्मा, उमेद सोनी, महेन्द्र सिंह भारद्वाज आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी