रक्तदान मानवता की बहुत बड़ी सेवा: मुनि विजय कुमार

संवाद सहयोगी मंडी आदमपुर व्यापार मंडल धर्मशाला में जैन तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा मुनि विज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 10:58 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 10:58 PM (IST)
रक्तदान मानवता की बहुत बड़ी सेवा: मुनि विजय कुमार
रक्तदान मानवता की बहुत बड़ी सेवा: मुनि विजय कुमार

संवाद सहयोगी, मंडी आदमपुर : व्यापार मंडल धर्मशाला में जैन तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा मुनि विजय कुमार के सान्निध्य में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर संयोजक राकेश शर्मा की देखरेख में 50 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शुभारंभ करते हुए जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के ट्रस्टी घीसाराम जैन ने कहा कि आज इस क्षेत्र में काफी जागरूकता आई है जो समाज व देश के हित में है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नियमित रूप से रक्तदान करते हुए अपना इंसानियत का फर्ज निभाएं। वहीं जैन मुनि विजय कुमार ने कहा कि रक्तदान मानवता की बहुत बड़ी सेवा है क्योंकि यह एक मानव द्वारा दूसरे को दिया अनमोल तोहफा है। जिला रेडक्रॉस सोसायटी की टीम ने 12 महिलाओं सहित 50 रक्तदाताओं का रक्त एकत्रित किया। रक्तदाताओं व अतिथियों को व्यापार मंडल के संरक्षक प्रदीप बैनीवाल, पूर्व प्रधान श्यामलाल जैन, उपप्रधान सतपाल भांभू, सचिव गौरव सिगला, प्रभारी सूर्यकांत जैन ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एचसी गोयल, कृष्णदत्त धमीजा, भूपेंद्र कासनिया, अरविद बेरीवाल, मुनीष ऐलावादी, पवन जैन, संदीप सिगला, दिनेश गर्ग, जोगिद्र खिलेरी, राहुल सिगला, अनूप बंसल, राजेश गर्ग, मुकुल बंसल, एसएन गुप्ता, अंजनी जैन, कृष्ण गोयल, राजेश सिगला, सुभाष जैन, शुभम जैन, श्रेयांश जैन आदि उपस्थित रहे।

अनेक युवाओं ने किया पहली बार रक्तदान:

शिविर में बरखा जैन, दिव्या, दिलेश ने जहां पहली बार रक्तदान किया वहीं सकीला ने तीसरी बार रक्तदान किया।

chat bot
आपका साथी