गर्मी का मौसम शुरू होने से ब्लड बैंकों में होने लगी है रक्त की कमी: भदरेचा

संवाद सहयोगी मंडी आदमपुर शहीद भगत सिंह युवा मंडल आदमपुर की ओर से भादरा रोड पर रि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 11:19 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 11:19 PM (IST)
गर्मी का मौसम शुरू होने से ब्लड बैंकों में होने लगी है रक्त की कमी: भदरेचा
गर्मी का मौसम शुरू होने से ब्लड बैंकों में होने लगी है रक्त की कमी: भदरेचा

संवाद सहयोगी, मंडी आदमपुर : शहीद भगत सिंह युवा मंडल आदमपुर की ओर से भादरा रोड पर रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक की टीम ने 62 रक्तदाताओं का रक्त एकत्रित किया। शिविर में राकेश पूनिया व संजय घोड़ेला ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर रक्तदान कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा बजरंग, विनोद एएलएम, बलजीत, सिपाही कुलदीप चावलिया, सुभाष कुलचानिया, सुरेशपाल ऐंचरा ने भी रक्तदान किया। युवा मंडल के प्रधान जीत भदरेचा ने बताया कि गर्मी का मौसम शुरू होने से ब्लड बैंकों में रक्त की कमी होने लगी है। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रोजाना 50 यूनिट से भी अधिक खपत होती है, लेकिन आपूर्ति नहीं हो पाती है। ऐसे में सामाजिक संस्थाओं को रक्तदान शिविर लगाने जरूरी हो जाते हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि जब भी शिविर लगे तो रक्तदान जरूर करें और जो मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान करना चाहे तो वह भी विकल्प चुन सकता है। इस मौके पर संरक्षक छबीलदास कालीराणा, राजेंद्र शर्मा, अशोक पूनिया, दिलीप जांगड़ा, जगदीश मिस्त्री, संदीप भादू, सहदेव धांधल, डा. सतीश चौधरी सहित अनेक अन्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी