Black Fungus: कोरोना के बाद फतेहाबाद में ब्लैक फंगस का आतंक, 31 वर्षीय युवक की मौत, दो संक्रमित

पिछले तीन चार दिनों से लगातार मामले आ रहे है। शुक्रवार को भूना निवासी 31 वर्षीय युवक की मौत ब्लैक फंगस से हो गई है। युवक ने अग्रोहा मेडिकल कालेज में दम तोड़ा है। वह पिछले कुछ दिनों से कोरोना से पीड़ित था।

By Umesh KdhyaniEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 07:58 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 07:58 PM (IST)
Black Fungus: कोरोना के बाद फतेहाबाद में ब्लैक फंगस का आतंक, 31 वर्षीय युवक की मौत, दो संक्रमित
फतेहाबाद में में ब्लैक फंगस संक्रमितों का आंकड़ा 31 पहुंचा।

फतेहाबाद, जेएनएन। कोराेना संक्रमण दर रुकी है लेकिन ब्लैक फंगस भी बढ़ रहा है। पिछले तीन चार दिनों से लगातार मामले आ रहे है। शुक्रवार को भूना निवासी 31 वर्षीय युवक की मौत ब्लैक फंगस से हो गई है। युवक ने अग्रोहा मेडिकल कालेज में दम तोड़ा है। वह पिछले कुछ दिनों से कोरोना से पीड़ित था। वहीं दो आशंकित मरीज भी ब्लैक फंगस की बीमारी से ग्रस्ति मिले है। जिले में अब तक 13 लोगों की मौत भी हुई है। शुक्रवार को जिले में ब्लैक फंगस से दो लोग ठीक भी हुए है। ऐसे में अब ठीक होने वालों का आंकड़ा 21 हो गया है। जिले में अब अग्रोहा मेडिकल कालेज में 12 व प्राइवेट अस्पताल में एक मरीज भर्ती है।

जिले में ब्लैक फंगस की बीमारी को आए हुए करीब एक महीना बीत गया है। लेकिन दवाइयों का स्टॉक जिले में नहीं आया है। ब्लैक फंगस का इंजेक्शन तक नहीं है। यहीं कारण है कि मरीज अब फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में अपनी जांच करवाने की बजाए सीधे अग्रोहा या प्राइवेट अस्पतालों में जा रहे है। प्राइवेट अस्पताल संचालक बाद में स्वास्थ्य विभाग को सूचना भेज रहे है।

मरीज इन लक्षणों पर दें ध्यान

भूख कम लगना। आंखों में सूजन आना। मुंह पर काले या लाल रंग के धब्बे होना। सिर दर्द होना। चक्कर आना। नाक से खून आना

इन आंकड़ों पर डालें नजर 

शुक्रवार को ब्लैक फंगस मरीज की हुई पुष्टि : 2

शुक्रवार को ब्लैक फंगस आशंकित मरीज मिले : 0

जिले में अब तक ब्लैक फंगस के मिले मरीज : 47

जिले में अब तक ब्लैक फंगस की हुई पुष्टि : 31

जिले में ब्लैक फंगस से अब तक हुई मौत : 13

शुक्रवार को जिले में ब्लैक फंगस से मौत : 1

अग्रोहा मेडिकल कालेज में भर्ती मरीज : 12

प्राइवेट अस्पताल में भर्ती मरीज : 1

जिले में ब्लैक फंगस से मरीज हुआ ठीक : 21

तीन मरीज ठीक भी हुए

सिविल सर्जन फतेहाबाद डॉ. वीरेश भूषण ने कहा कि जिले में ब्लैक फंगस से एक युवक की मौत हुई है। वहीं तीन मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा दो मरीजों में ब्लैक फंगस होने की पुष्टि हुई है। ऐसे में सभी से अपील है कि अगर किसी मरीज में ब्लैक फंगस जैसे लक्षण दिखे तो वो तुरंत डाक्टर से संपर्क करे।

हिसार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी