कोरोना काल में मदद के लिए भाजपा ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

जागरण संवाददाता हिसार बढ़ती कोरोना महामारी और जनता को असुविधा से बचाने के लिए भारती

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 05:46 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 05:46 AM (IST)
कोरोना काल में मदद के लिए भाजपा ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
कोरोना काल में मदद के लिए भाजपा ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

जागरण संवाददाता, हिसार : बढ़ती कोरोना महामारी और जनता को असुविधा से बचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इन हेल्पलाइन नंबरों पर सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक कार्यकर्ताओं की नियुक्ति रहेगी। इसके साथ ही पार्टी ने इन हेल्पलाइन नंबरों को प्रभावी रखने के लिए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी तय की है। पार्टी जिला कार्यालय में भाजपा के जिला अध्यक्ष कै. भूपेंद्र, वीरचक्र की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। वर्चुअल बैठक में राजेन्द्र सपड़ा, तरूण जैन, विजय नागपाल, अनिल कैरों, अंकित शर्मा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुषमा पांचाल, अनुसूचित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रमेश मिर्जापुर, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कै. फकीरचंद, संजय सेहरा व डा. सुरेश जाखड़ मौजूद रहे।

-ये हेल्पलाइन नंबर किए जारी

74048-62684

93066-62684

---------------

जिला स्तर पर हेल्पलाइन नंबरों पर इनकी होगी देखरेख

जिला स्तर पर महामंत्री एडवोकेट धर्मबीर रतेरिया व प्रवीण पोपली हेल्पलाईन नंबरों का जिला का ओवरआल इंचार्ज होंगे। इसके अलावा जिला स्तर पर कृष्ण बिश्नोई, कृष्ण खटाणा, रणधीर सिंह धीरू, हेमंत शर्मा व गगनदीप सेठी हेल्पलाईन नंबरों पर काम देखेंगे। विधानसभा क्षेत्रों में संजीव हिसार, कपूर सिंह बैनीवाल नलवा, अशोक सैनी हांसी, देवेन्द्र शर्मा देव बरवाला, सुरजीत ख्यालिया उकलाना, नरेश वर्मा नारनौंद व घनश्याम शर्मा को आदमपुर की जिम्मेवारी दी गई है। चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डा. नवनीत गोयल व उनकी पूरी टीम मेडिकल सुविधाओं में अपना सहयोग देंगें।

-----

हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से ये मिलेंगी सुविधाएं

हेल्पलाइन के जरिए मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में खाली बेड, आक्सीजन, दवाइयों व कोरोना इलाज संबंधित अन्य जानकारी मिल सकेंगी। बुजुर्गों और जरूरतमंदों के लिए डोर टू डोर अभियान भी चलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी